Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motilal Oswal की सलाह - खरीदें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और स्विगी के शेयर, 28% तक मिलेगा रिटर्न!

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:54 AM (IST)

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Share Target) और फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (Swiggy Share Target) के शेयरों (Stocks To Buy) को खरीदने की सलाह दी है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का टार्गेट प्राइस 490 रुपये है जो 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है। वहीं स्विगी का टार्गेट प्राइस 560 रुपये है जो मौजूदा भाव से 28 फीसदी अधिक है।

    Hero Image
    ये दो शेयर करा सकते हैं अच्छा फायदा

    नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दो नए शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Share Price) और फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (Swiggy Share Price) शामिल हैं। आगे चेक करें इन शेयरों का टार्गेट कितना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Electronics Share Target

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) का शेयर कल 403 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि इसके लिए टार्गेट 490 रुपये का है। यानी ये 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इसके लिए मोतीलाल ने कहा है कि बीईएल ने आईटी इन्फ्रा, साइबर सुरक्षा, ईएसएम सिस्टम, ब्लॉकचेन और कम्युनिकेशंस प्रोजेक्ट्स को कवर करते हुए ₹712 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं।

    वहीं वित्त वर्ष 26 के बाकी महीनों में, कंपनी ने कई बड़े पैमाने के प्रोजेक्ट्स को एग्जेक्यूट करने की योजना बनाई है, जो इसके 15% से अधिक के रेवेन्यू ग्रोथ टार्गेट में योगदान देंगे। इसकी ऑर्डर बुक ₹749 अरब है और ऑर्डर इनफ्लो ₹76 अरब है।

    कंपनी ने रेवेन्यू और ऑर्डर इनफ्लो पर अपने अनुमान को बरकरार रखा है और मार्जिन 27% पर मजबूत बने रहने की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि कंपनी को आपातकालीन खरीद और सेना, नौसेना और वायु सेना से बड़े प्लेटफॉर्म ऑर्डर के अंतिम रूप देने से फायदा होगा। साथ ही उम्मीद है कि वैश्विक स्तर पर रक्षा खर्च बढ़ने के साथ-साथ कंपनी को निर्यात में बढ़ते अवसरों का भी फायदा होगा।

    Swiggy Share Target

    कल स्विगी का शेयर 437 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि इसके लिए टार्गेट इस भाव से 28 फीसदी अधिक 560 रुपये का है। स्विगी ने पुणे में कीमतों के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए 'टोइंग' नाम से एक नया स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप 100-150 रुपये के बीच किफायती फूड ऑप्शन प्रोवाइड करता है, जिसे विशेष रूप से छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।

    इसके अलावा, स्विगी रैपिडो में अपनी 12% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है, जिसे उसने 2022 में 180 मिलियन डॉलर (1580 करोड़ रुपये) में खरीदा था।

    स्विगी ने क्विक कॉमर्स में अपने स्टोर विस्तार को रोक दिया है, जिससे संकेत मिलता है कि 1,000 से ज्यादा डार्क स्टोर्स में 4.3 मिलियन वर्ग फुट का उसका मौजूदा विस्तार 100% सालाना ग्रोथ को सहारा दे सकता है।

    मौसमी रूप से कमजोर पहली तिमाही के बावजूद, FD GOV में साल-दर-साल 18.8% की वृद्धि हुई—जो पिछली नौ तिमाहियों में दूसरी सबसे अच्छी वृद्धि है। स्विगी का 10-मिनट फ़ॉर्मैट, बोल्ट, अब भी FD ऑर्डर्स का 10-12% हिस्सा बना हुआ है, और कम डिलीवरी रेंज और कम डिलीवरी शुल्क के कारण यूनिट इकोनॉमिक्स प्लेटफॉर्म के औसत के करीब है।

    मोतीलाल को उम्मीद है कि जैसे-जैसे स्विगी नए फॉर्मैट्स को अपनाएगा और टियर-2 शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाएगा, GOV में और तेजी आएगी।

    ये भी पढ़ें - Groww ने दोबारा किया IPO के लिए अप्लाई, 5 करोड़ लोगों के भरोसे वाले ऐप ने क्यों किया ऐसा? कंपनी प्रॉफिट में है या नहीं

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है और निवेश की सलाह एक ब्रोकरेज फर्म की तरफ से दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)