इलेक्ट्रिक बस और ट्रक बनाने वाली कंपनी ने 5 साल में दिया छप्परफाड़ 2374% का रिटर्न, अब दे रही डिविडेंड
Multibagger Stock ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और कंपोजिट इंसुलेटर क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी इलेक्ट्रिक बसें इलेक्ट्रिक ट्रक और कंपोजिट पॉलीमर इंसुलेटर बनाती है। पिछले 5 सालों में यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है। 2020 से 2025 के बीच इसने 2374 फीसदी का छप्पनफाड़ रिटर्न दिया है। अब कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड दे रही है।

नई दिल्ली। Multibagger Stock: ऑटो और ई-मोबिलिटी क्षेत्र की एक कंपनी पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है। क्योंकि इस कंपनी ने बीते 5 सालों में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। तगड़ा रिटर्न देने के बाद अब ये कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है।
इसकी रिकॉर्ड डेट भी नजदीक आ गई है। अगर आप भी इसका डिविडेंड पाना चाहते हैं तो आपको रिकॉर्ड डेट से पहले इसके शेयर खरीदने होंगे। इस कंपनी का नाम Olectra Greentech है।
5 साल में Olectra Greentech ने कितना रिटर्न दिया?
बीते 5 साल में Olectra Greentech के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। 5 साल में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने 2,374 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। यह अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है।
आज से पांच साल पहले 11 सितंबर 2020 को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर 66.85 रुपये पर थे। और इस स्टॉक की कीमत ₹1647 रुपये है। आने वाला समय ग्रीन एनर्जी और ईवी का है। इस हिसाब से इसके शेयरों में तेजी जारी रह सकती है।
कितने रुपये का डिविडेंड दे रही मल्टीबैगर कंपनी
इलेक्ट्रिक बसें, ट्रक और कंपोजिट पॉलीमर इंसुलेटर बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने 0.40 रुपये प्रति शेयर (अंकित मूल्य 4 रुपये) का अंतिम लाभांश (Final Dividend) घोषित किया है।
Olectra Greentech की एक्स डिविडेंड डेट
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का डिविडेंड पाने के लिए आपको इसके रिकॉर्ड डेट से पहले शेयरों की खरीदारी करनी होगी। Olectra Greentech की एक्स डिविडेंड डेट 19 सितंबर है।
शुक्रवार को बाजार बंद होने पर इसके शेयर शेयर 2.61 प्रतिशत बढ़कर 1,646.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 13,512 करोड़ रुपये हो गया। अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 973.65 रुपये से, शेयर लगभग 69 प्रतिशत बढ़ चुका है, जबकि पिछले छह महीनों में ही इसने 57 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Olectra Greentech के ग्राहकों में भारत भर की राज्य और केंद्र सरकार की संस्थाएं, बिजली निगम और बहुराष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियां शामिल हैं, साथ ही अमेरिका, नाइजीरिया, मोजाम्बिक, केन्या और जाम्बिया जैसे विदेशी बाजार भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Adani Power 25 साल तक बिहार को देगी बिजली, हो गया समझौता; ₹26482 करोड़ की लागत से बनेगा 2400 मेगावाट का प्लांट
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।