Stocks in News Today: वेदांता, अरबिंदो फार्मा और अदाणी पावर समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल, रखें नजर
आज शेयर बाजार खुला रहेगा पर सेटलमेंट हॉलिडे के कारण शेयरों (Stocks in News Today) का सेटलमेंट देरी से होगा। वेदांता जयप्रकाश एसोसिएट्स को 4000 करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट करेगी। अमेरिकी एफडीए ने अरबिंदो फार्मा की तेलंगाना यूनिट का इंस्पेक्शन किया। अदाणी पावर भूटान में जलविद्युत परियोजना बनाएगी। स्पाइसजेट को पहली तिमाही में घाटा हुआ। हुंडई मोटर इंडिया जीएसटी सुधारों का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी।

नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार तो खुला रहेगा, मगर आज सेटलमेंट हॉलिडे रहेगी। यानी जो शेयर (Stocks in News Today) आप खरीदेंगे या बेचेंगे, उसका सेटलमेंट एक दिन देर से होगा। बहरहाल ऐसे कई शेयर हैं, जो अलग-अलग खबरों के कारण आज चर्चा में रहेंगे। इनमें वेदांता, अरबिंदो फार्मा और अदाणी पावर शामिल हैं।
Vedanta - माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने कर्ज में डूबी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएआईएल) के लिए सफल बोली लगाने के बाद एनसीएलटी की मंजूरी मिलने के बाद 4,000 करोड़ रुपये की एडवांस पेमेंट का प्रस्ताव रखा है, जबकि बाकी पैसा अगले 5-6 वर्षों में मिलेगा।
Aurobindo Pharma - कंपनी ने ऐलान किया है कि अमेरिकी एफडीए ने तेलंगाना के बाचुपल्ली स्थित यूनिट-XII सुविधा का इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है और आठ प्रोसीजरल ऑब्जर्वेशंस का हवाला देते हुए फॉर्म 483 जारी किया है।
Adani Power - अदाणी पावर ने ऐलान किया है कि इसने भूटान में 570 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना डेवलप करने के लिए भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर के साथ समझौता किया है।
SpiceJet - एयरलाइन ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 234 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 158 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसका रेवेन्यू भी साल-दर-साल 34% घटकर 1,120 करोड़ रुपये रह गया।
BHEL - सरकारी इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग फर्म ने भारतीय बाजार के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल-टेक्नोलॉजीज रोलिंग स्टॉक को संयुक्त रूप से डेवलप करने के लिए सिंगापुर की होराइजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजीज के साथ 10 साल का एग्रीमेंट किया है।
Zydus Lifesciences - कंपनी ने ऐलान किया है कि अमेरिकी एफडीए ने गुजरात के जारोद स्थित इसके इंजेक्शन फैसिलिटी का इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है और चार ऑब्जर्वेशंस जारी की हैं।
Hyundai Motor India - हुंडई मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि वह अपने पैसेंजर व्हीकल मॉडलों मॉडल्स में कीमतों में कटौती करके जीएसटी सुधारों का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
PNB Housing Finance - कंपनी के बोर्ड ने एक या एक से अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।
BPCL - पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत एक पैनल ने बीपीसीएल को आंध्र प्रदेश में अपनी नियोजित 9 एमएमटीपीए ग्रीनफील्ड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए संदर्भ की शर्तों (टीओआर) का मसौदा तैयार करने की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें - GST Reforms से बीमा कंपनियों को फायदा, दो शेयर कर सकते हैं बल्ले-बल्ले, अगले हफ्ते खरीदने पर होगी कमाई
Suntech Realty - बोर्ड ने ₹425 प्रति वारंट की दर से 1,17,64,705 वारंट जारी करने को मंजूरी दे दी है, जिनमें से प्रत्येक वारंट को इक्विवैलेंट इक्विटी शेयर में परिवर्तित किया जा सकेगा। इससे कंपनी के प्रमोटर्स, प्रमोटर्स ग्रुप और नॉन-प्रमोटर निवेशकों को प्रेफेरेंस अलॉटमेंट के जरिए ₹500 करोड़ जुटाए जाएँगे।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।