Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market में तेजी शुरुआत की उम्मीद, Gift Nifty में मजबूती, इन सेक्टरों के शेयरों पर रखें नजर

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:48 AM (IST)

    आज शेयर बाजार (Stock Market Outlook Today) में तेजी की उम्मीद है गिफ्ट निफ्टी पॉजिटिव संकेत दे रहा है। जीएसटी कट से ऑटो एफएमसीजी रियल एस्टेट और इंश्योरेंस सेक्टरों को फायदा हो सकता है। एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख है। सेंसेक्स के लिए 81000-81500 पर अड़चन है जबकि सपोर्ट लेवल 79700 है। निवेशकों को अमेरिका और भारत के महंगाई दर के आंकड़ों पर नजर रखनी चाहिए।

    Hero Image
    आज शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद

    नई दिल्ली। आज सोमवार 8 सितंबर को शेयर बाजार (Stock Market Today) में तेज शुरुआत हो सकती है। सुबह सवा 7 बजे के करीब गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 69 पॉइंट्स या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 24911 पर है, जो मार्केट में पॉजिटिव स्टार्ट का संकेत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई सेक्टरों में तेजी की उम्मीद है, जिनमें वे सेक्टर प्रमुख हैं, जिन्हें जीएसटी कट से फायदा मिलेगा। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और इंश्योरेंस शामिल हैं।

    एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख

    एशियाई बाजारों में तेजी दिख रही है। शिगेरु इशिबा के जापान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 780.84 पॉइंट्स या 1.82 फीसदी की मजबूती के साथ 43,799.59 पर है, जबकि हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 93.30 पॉइंट्स या 0.37 फीसदी चढ़कर 25,511.28 पर है।

    वहीं साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 13.5 पॉइंट्स या 0.42 फीसदी चढ़कर 3,218.58 और चीन का SSE Composite Index 13.13 पॉइंट्स या 0.34 फीसदी की ग्रोथ के साथ 3,825.64 पर है।

    सेंसेक्स के लिए क्या है टेक्निकल एनालिसिस

    एक्सपर्ट के अनुसार सेंसेक्स को 81,000-81,500 पर एकअड़चन का सामना करना पड़ रहा है, जबकि इसके लिए सपोर्ट लेवल 79,700 है। अगर बिकवाली तेज होती है, तो इसमें 79,300 तक और भी ज्यादा गिरावट का जोखिम है। लगातार तेजी बैंकिंग और लार्ज-कैप फाइनेंशियल कंपनियों की भागीदारी पर निर्भर करेगी।

    ये भी पढ़ें - Bank Holidays List: कल बैंक बंद रहेंगे या नहीं, चेक करें कहीं आपके शहर में तो नहीं रहेगी छुट्टी

    इस हफ्ते कौन से फैक्टर रहेंगे अहम

    • इस हफ्ते अमेरिका और भारत के महंगाई दर के आंकड़ों पर नजर रखें
    • चीन की टॉप विधायिका - 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस और इसकी स्थायी समिति - का सत्रहवां सेशन होगा, जो आज से 12 सितंबर के दौरान होगा
    • यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की पॉलिसी मीटिंग और अप्रैल-जून तिमाही के लिए जापान के जीडीपी ग्रोथ नंबर पर भी नजर रहेगी

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner