GST Reforms से बीमा कंपनियों को फायदा, दो शेयर कर सकते हैं बल्ले-बल्ले, अगले हफ्ते खरीदने पर होगी कमाई
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार जीएसटी काउंसिल (GST Reforms) के सुधारों से बीमा सेक्टर में वृद्धि (Insurance Stocks To Buy) की उम्मीद है। खुदरा हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को 18% टैक्स से छूट मिली है जिससे प्रीमियम कम होंगे और पहुंच बढ़ेगी। मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance) के लिए 910 रुपये का टार्गेट और निवा बूपा (Niva Bupa) के लिए 91 रुपये का टार्गेट दिया है।

नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक नई रिपोर्ट में कहा है कि जीएसटी काउंसिल (GST Reforms) के लेटेस्ट सुधारों से बीमा सेक्टर को तगड़ी ग्रोथ मिलने की उम्मीद है, क्योंकि रिटेल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को पहले लगाए जाने वाले 18% टैक्स से छूट मिल गई है। 22 सितंबर से लागू होने वाले इस बदलाव से पॉलिसीधारकों के लिए प्रीमियम कम होंगे, पॉलिसी किफायती बनेंगी और बीमा सेक्टर के ऐसे बाजार में एक्सेस बढ़ने की उम्मीद है जहां सेफ्टी और हेल्थ कवरेज अभी भी कम पहुँच पाए हैं।
इसी के मद्देनजर मोतीलाल ओसवाल ने अगले हफ्ते दो बीमा शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। साथ ही उन शेयरों के टार्गेट भी बताए हैं।
HDFC Life Share Target
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शेयर फिलहाल 760 रुपये के आस-पास है। मगर इसके लिए मोतीलाल ओसवाल ने 910 रुपये का टार्गेट दिया है। यानी ये मौजूदा स्तर से लगभग 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि एचडीएफसी लाइफ अपने मजबूत प्रोडक्ट मिक्स, मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन साझेदारियों और बढ़ते एजेंसी चैनलों के दम पर लगातार स्थिर ग्रोथ दर्ज कर रही है। वहीं जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स, जिनमें रिटेल लाइफ इंश्योरेंस को पहले के 18% जीएसटी से छूट दी गई है, से और सुधार और सेफ्टी प्रोडक्ट्स की पहुँच बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कंपनी को सीधा लाभ होगा।
ये कंपनी लगातार प्रीमियम ग्रोथ, बढ़ते एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट), मजबूत मार्जिन और मजबूत सॉल्वेंसी के साथ, एचडीएफसी लाइफ मिड अवधि में मजबूत आरओईवी (Return on Embedded Value) बनाए रखते हुए जीएसटी रिफॉर्म्स से बनने वाली बेहतर परिस्थितियों से बढ़ती मांग को पूरा करने की अच्छी स्थिति में है।
Niva Bupa Health Insurance Share Target
निवा बूपा के लिए शेयर का टार्गेट 91 रुपये का है, जबकि इस समय इसका शेयर 84.70 रुपये पर है। इस शेयर से करीब 7.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
निवा बूपा एक मजबूत साझेदार आधार, डायवर्सिफाइड डिस्ट्रिब्यूशन चैनलों और कॉस्ट एफिशिएंसी पर लगातार फोकस करते हुए, लगातार ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है। जीएसटी 2.0 सुधारों से इसे भी फायदा मिलने की उम्मीद है।
अनुशासित एक्सपेंस मैनेजमेंट, अपेक्षित क्लेम्स नॉर्मलाइजेशन और पहले से ही लागू की गई हाई-सिंगल-डिजिट कीमत बढ़ोतरी के साथ, निवा बूपा मिड अवधि में प्रॉफिटैबिलिटी में सुधार लाते हुए बढ़ती माँग को पूरा करने की स्थिति में है।
ये भी पढ़ें - Share Market में 8 सितंबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? कब है ईद-ए-मिलाद की छुट्टी, दूर करें कंफ्यूजन
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयरों पर सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।