Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ओसवाल की सलाह - खरीदें Biocon और Cummins India के शेयर, जल्द मिलेगा अच्छा रिटर्न!

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:24 AM (IST)

    मोतीलाल ओसवाल (Stocks To Buy) ने 11 सितंबर को बायोकॉन और कमिंस इंडिया के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। कमिंस इंडिया का लक्ष्य मूल्य 4500 रुपये है जिससे 12% रिटर्न की उम्मीद है। बायोकॉन का शेयर इस समय 365.70 रुपये पर है पर इसका टार्गेट 410 रुपये का है। ब्रोकरेज का मानना है कि इन कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति और मजबूत पोर्टफोलियो से लाभ होगा।

    Hero Image
    बायोकॉन और कमिंस इंडिया के शेयर खरीदने की सलाह

    नई दिल्ली। मोतीलाल ओसवाल ने 11 सितंबर की अपनी रिपोर्ट में दो शेयरों के नाम खरीदारी के लिए सुझाए हैं। इनमें बायोकॉन (Biocon Share Price) और कमिंस इंडिया (Cummins India Share Price) शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों को खरीदने के पीछे कई तर्क दिए हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cummins India Share Target

    कमिंस इंडिया का शेयर इस समय 4035 रुपये पर है, जबकि इसके लिए मोतीलाल ने 4500 रुपये का टार्गेट दिया है। यानी इस शेयर से करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में इंडस्ट्री की कम सेल्स के बाद, कंपनी ने पावरजेन सेगमेंट में मांग में सुधार देखा है।

    ये मांग मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, क्विक कॉमर्स, अस्पताल और होटल क्षेत्रों से आ रही है। कमिंस को चुनिंदा औद्योगिक क्षेत्रों में भी मजबूत वृद्धि दिख रही है और डिस्ट्रिब्यूशन सेगमेंट में भी हेल्दी ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। इसके निर्यात को वैश्विक मांग से लाभ मिलना बरकरार है, विशेष रूप से डेटा केंद्रों में। ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर अपना पॉजिटिव रुख बनाए रखा है और उम्मीद जताई है कि कमिंस को इन पॉजिटिव फैक्टर्स और विभिन्न क्षेत्रों में फैले पोर्टफोलियो से लाभ होगा।

    Biocon Share Target

    ये शेयर 365.70 रुपये पर है, पर इसका टार्गेट 410 रुपये का है। यानी ये भी 12-13 फीसदी रिटर्न दे सकता है। बायोकॉन ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी बायोकॉन जेनरिक इंक (बीजीआई) के जरिए न्यू जर्सी के क्रैनबरी में अपने पहले अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया है।

    बायोकॉन ने 2023 में आईवा फार्मा इंक से ओरल सॉलिड डोज़ेज (ओएसडी) फैसिलिटी को खरीदा और तब से 2 बिलियन टैबलेट की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले अत्याधुनिक प्लांट की स्थापना के लिए 30 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

    कुछ उत्पादों को कमर्शियलाइज्ड पहले ही किया जा चुका है, और कई अन्य उत्पाद पाइपलाइन में हैं। इस निवेश से बायोकॉन को अपने मैन्युफैक्चरिंग आधार में डायवर्सिफिकेशन लाने, सप्लाई चेन को मजबूत करने और वैश्विक स्तर पर अपने विस्तार में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

    बायोकॉन जेनेरिक्स, बायोलॉजिक्स और सिंजीन में ग्रोथ के नए रास्ते बना रही है। जेनेरिक्स/बायोलॉजिक्स के लिए प्रोडक्ट पाइपलाइन उत्साहजनक बनी हुई है।

    ये भी पढ़ें - ये है दुनिया का सबसे ऊंचा World Trade Center, 9/11 के बाद इस कंपनी ने उसी जगह बनाई अनोखी बिल्डिंग; क्या है खासियत?

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)