Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: ₹140 के शेयर का GMP ₹170, कंपनी बनाती है वंदे भारत जैसी ट्रेनों के लिए खास पुर्जे

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:34 AM (IST)

    एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी (Airfloa Rail Technology IPO GMP) का 91 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 सितंबर को खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 133-140 रुपये है। आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भारी उछाल आया है जो निवेशकों की मजबूत रुचि का संकेत है। कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग कैपिटल एक्सपेंडिचर उधार चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी।

    Hero Image
    एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी आईपीओ का जीएमपी मचा रहा तहलका

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे को सप्लाई करने वाली कंपनी, एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी (Airfloa Rail Technology IPO GMP), 11 सितंबर को अपना 91 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोलने जा रही है। यह बुक-बिल्ट इश्यू 15 सितंबर को बंद होगा और 18 सितंबर को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कंपनी के आईपीओ ने अनलिस्टेड बाजार में पहले ही हलचल मचा दी है, क्योंकि आईपीओ से एक दिन पहले शेयर के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भारी उछाल आया है, जो लिस्टिंग के दिन निवेशकों की मजबूत रुचि का संकेत है।

    कितना है GMP

    एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी के आईपीओ इश्यू का साइज 65.1 लाख शेयरों का है, जिसका कुल साइज 91.1 करोड़ रुपये है। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट नहीं है। इसके शेयरों का प्राइस बैंड है 133-140 रुपये। वहीं बात करें जीएमपी की तो आईपीओ वॉच के अनुसार एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी का जीएमपी 170 रुपये चल रहा है।

    कितने प्रीमियम पर हो सकती है लिस्टिंग

    अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 140 रुपये भी तय होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 90% प्रीमियम पर होगी। 90% प्रीमियम पर इसलिए क्योंकि सेबी के नियमों के मुताबिक किसी भी एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग 90 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर नहीं होती। वैसे इसका शेयर इस समय 120 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर है, जो एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी के शेयरों के लिए हाई डिमांड का संकेत है।

    किसलिए होगा आईपीओ फंड का यूज

    आईपीओ से आए फंड का उपयोग कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर (13.7 करोड़ रुपये), उधार चुकाने (6 करोड़ रुपये), वर्किंग कैपिटल जरूरतों (59.3 करोड़ रुपये) और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

    कब हुई शुरुआत और क्या है बिजनेस

    1998 में शुरू हुई एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी भारतीय रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक कंपोनेंट्स और इंटीरियर प्रोजेक्ट्स बनाती है। यह एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर्स को भी सर्विसेज देती है। इसके पोर्टफोलियो में वंदे भारत एक्सप्रेस, आरआरटीएस और आगरा-कानपुर मेट्रो जैसी परियोजनाओं के लिए सीटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, दरवाजे और टर्नकी इंटीरियर शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें - Share Market में आज कैसी रहेगी चाल, किन स्टॉक्स पर रखें नजर? ट्रेड से पहले पढ़ लीजिए हर जरूरी डिटेल

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)