Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market में आज कैसी रहेगी चाल, किन स्टॉक्स पर रखें नजर? ट्रेड से पहले पढ़ लीजिए हर जरूरी डिटेल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:55 AM (IST)

    गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market Today) की शुरुआत फ्लैट हो सकती है। सुबह Gift Nifty में मामूली बढ़त देखी गयी वहीं एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार में उछाल देखने को मिला। Dr Reddy’s Laboratories Jupiter Wagons RVNL Highway Infrastructure जैसे शेयरों पर नजर रखें। Bank of Baroda ने एमसीएलआर में कटौती की है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

    Hero Image
    बायोकॉन और बैंक ऑफ बड़ौदा पर रखें नजर

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को फ्लैट शुरुआत हो सकती है। दरअसल सुबह सवा 7 बजे के करीब गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 9 अंक या 0.04 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 25,084 पर है। इस बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान है। जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 0.73% चढ़ा हुआ है, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.67% ऊपर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index करीब 245 पॉइंट्स फिसलकर 25,955 पर है। वहीं चीन का SSE Composite Index 6.60 पॉइंट्स की मामूली तेजी के साथ 3,818.82 पर है। आगे जानिए अमेरिकी शेयर बाजार से कैसा रुझान मिला और कौन से शेयर आज फोकस में रहेंगे।

    अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल

    पिछले महीने थोक महंगाई में गिरावट के बाद बुधवार को एसएंडपी 500 नए शिखर पर पहुँच गया, जो अगले सप्ताह अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की मांग कर रहे निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत है।

    एसएंडपी 500 0.3% बढ़कर 6,532.04 पर बंद हुआ, जो इंडेक्स के लिए एक रिकॉर्ड क्लोजिंग है। यह लगभग 0.7% बढ़कर 6,555.97 पर पहुँच गया था, जिसने एक नया सर्वकालिक इंट्राडे हाई लेवल भी छुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.03% बढ़कर 21,886.06 पर बंद हुआ। पर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 220.42 अंक या 0.48% की गिरावट के साथ 45,490.92 पर बंद हुआ, जो एप्पल के शेयर में गिरावट से नीचे फिसला।

    कौन-कौन से शेयरों पर रखें नजर

    Dr Reddy’s Laboratories - डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने एशिया-प्रशांत (एपीएसी) और यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका (ईएमईए) क्षेत्रों के 18 बाजारों में स्टुजेरॉन ब्रांड को खरीदने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

    Jupiter Wagons - इसकी सहायक कंपनी, जुपिटर टाट्रावागोंका रेलव्हील फैक्ट्री को FIAT-IR बोगियों के लिए 9,000 LHB एक्सल की सप्लाई के लिए रेल मंत्रालय से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर की वैल्यू 113 करोड़ रुपये है।

    RVNL - पश्चिम मध्य रेलवे की 169.5 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए आरवीएनएल सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (एल1) बनी है। इस प्रोजेक्ट में भोपाल मंडल के बीना से आरटीए सेगमेंट के बीच 220/132 केवी/2X25 केवी स्कॉट-कनेक्टेड ट्रैक्शन सबस्टेशन और स्विचिंग पोस्ट के डिज़ाइन/संशोधन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग, स्काडा कार्य सहित, शामिल है। 

    Highway Infrastructure - कंपनी को उत्तर प्रदेश में मुजैना हेतिम फी प्लाजा के ऑपरेशन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 69.8 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है।

    Mazagon Dock Shipbuilders - मझगांव डॉक ने पनडुब्बी परियोजना पी-75(आई) के लिए भारतीय नौसेना के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

    RateGain Travel Technologies - बोर्ड ने अमरप्रीत सिंह को 22 सितंबर से चीफ कस्टमर ऑफिसर और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के रूप में नियुक्त किया है।

    Biocon - बायोकॉन ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी बायोकॉन जेनरिक इंक (बीजीआई) के जरिए क्रैनबरी, न्यू जर्सी में अपनी पहली अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया है।

    GMR Airports - कंपनी ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्यूटी-फ्री रिटेल ऑपरेशंस शुरू कर दिया है।

    Adani Ports and Special Economic Zone - कंपनी की सब्सिडियरी मंधाता बिल्ड एस्टेट ने लॉजिस्टिक्स कारोबार के डेवलपमेंट के लिए विंडसन प्रोजेक्ट्स एलएलपी से डिपेंडेंसिया लॉजिस्टिक्स में 37.77 करोड़ रुपये में 100% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

    Torrent Pharmaceuticals - टोरेंट ने गुजरात में कैप्टिव हाइब्रिड (सौर + पवन) विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए टोरेंट ऊर्जा 27 में 26% इक्विटी प्राप्त करने के लिए शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयरधारक समझौता (एसएसएसए) किया है।

    Bank of Baroda - बैंक ने अपनी ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को 10 आधार अंकों की कटौती के साथ 7.95% से 7.85% कर दिया है, तथा अपनी तीन महीने की एमसीएलआर को 15 आधार अंकों की कटौती के साथ 8.35% से 8.20% कर दिया है, जो 12 सितंबर से प्रभावी है।

    ये भी पढ़ें - उत्तर भारत का सबसे बड़ा बाजार, आधी कीमत में खरीदें सुईं से लेकर महंगे इलेक्ट्रिक आइटम्स तक, 350 साल पुराना इतिहास

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)