Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव सीजन में जाना है घर, तो ऐसे करें IRCTC पोर्टल पर तत्काल टिकट बुक, परिवार के साथ मनेगी दिवाली-छठ

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:53 PM (IST)

    फेस्टिव सीजन में ट्रेन टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है। पर तत्काल बुकिंग (IRCTC Tatkal Tickets Booking) का ऑप्शन एक अच्छा रास्ता साबित हो सकता है। तत्काल टिकट की बुकिंग आप आईआरसीटीसी के पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बुकिंग की जा सकती है।

    Hero Image
    तत्काल टिकट बुकिंग के लिए फिक्स रहता है टाइम

    नई दिल्ली। भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। इस दौरान वे लोग अपने घर लौटते हैं, जो दूसरे शहरों में कमाने के लिए गए होते हैं। दिवाली (Diwali 2025) या छठ (Chhath 2025) के मौके पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में खूब भीड़ होती है और टिकट मिलना मुश्किल होता है। यूं तो सरकार इस दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाती है, मगर यात्रियों की अधिक संख्या से वे भी कम पड़ जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यदि आप ट्रेन का टिकट चाहते हैं तो एक ऑप्शन तत्काल टिकट (How To Book Tatkal Ticket) का भी है। तत्काल टिकट की बुकिंग (IRCTC Tatkal Tickets Booking) IRCTC वेबसाइट पर की जा सकती है। आइए बताते हैं आपको इसका तरीका।

    ये भी पढ़ें - बड़ा खुलासा! मोदी के इस मंत्री ने पत्नी के साथ मिलकर लगाया Cryptocurrency में पैसा, किस टोकन पर जताया भरोसा?

    ये हैं पहले 5 स्टेप

    • IRCTC वेबसाइट पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
    • अपना मनचाहा स्टेशन, यात्रा की तारीख और यात्रा की श्रेणी दर्ज करें
    • कोटा ड्रॉपडाउन में तत्काल विकल्प चुनें। अगला पेज चुने हुए रूट के लिए उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट दिखाएगा
    • चुनी हुई ट्रेन में उपलब्ध श्रेणी के प्रकार पर क्लिक करें। कोटा ऑप्शन ऊपर दी गई ट्रेन लिस्ट के दाईं ओर उपलब्ध होता है
    • चुनी हुई ट्रेन में तत्काल टिकट बुक करने के लिए, "Book Now" बटन पर क्लिक करें

    Book Now ऑप्शन के बाद क्या है प्रोसेस

    • यात्रियों के नाम, आयु, लिंग, पसंदीदा बर्थ और हर यात्री के लिए फूड ऑप्शन दर्ज करें। नाम की अधिकतम लंबाई 16 अक्षरों तक सीमित होनी चाहिए
    • वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें। बुकिंग और कैंसलेशन का फ्री एसएमएस प्राप्त करने के लिए यात्री का मोबाइल नंबर दर्ज करें
    • Continue बटन पर क्लिक करें
    • अब आपको टिकट डिटेल, कुल किराया (जीएसटी और सुविधा शुल्क समेत) और उस विशेष समय पर बर्थ की उपलब्धता स्क्रीन पर दिखाई देगी

    ये है फाइनल प्रोसेस

    • सभी डिटेल को चेक करने के बाद, पेमेंट प्रोसेस के लिए Continue बटन पर क्लिक करें
    • डिस्प्ले पर मौजूद पेमेंट गेटवे मेनू से पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन चुनें
    • चुने गए बैंक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करने के लिए "Pay & Book" बटन पर क्लिक करें

    भुगतान सफल होने और बुकिंग के बाद, टिकट कंफर्मेशन पेज दिखाई देगा। एसएमएस के रूप में वर्चुअल रिजर्वेशन मैसेज (वीआरएम) मोबाइल नंबर (जैसा कि यात्री आरक्षण फॉर्म में दिया गया है) पर भेजा जाएगा।

    कब कर सकते हैं तत्काल बुकिंग

    तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले (यात्रा के दिन को छोड़कर) ट्रेन के मूल स्टेशन से शुरू होती है। एसी कैटेगरी (1A/2A/3A/CC/EC/EA/3E) के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होती है। नॉन-एसी श्रेणियों (SL/FC/2S) के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे शुरू होती है।