बड़ा खुलासा! मोदी के इस मंत्री ने पत्नी के साथ मिलकर लगाया Cryptocurrency में पैसा, किस टोकन पर जताया भरोसा?
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary Cryptocurrency Investment) और उनकी पत्नी ने लगातार दूसरे साल क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का खुलासा किया। चौधरी ने 31 मार्च 2025 तक क्रिप्टोकरेंसी में 2131630 रुपये और उनकी पत्नी ने 2241951 रुपये का निवेश दिखाया। दोनों ने इस निवेश को अपनी निजी बचत से किया हालांकि क्रिप्टोकरेंसी के नाम का खुलासा नहीं किया। पिछले साल के मुकाबले इस साल उनके क्रिप्टो निवेश में बढ़ोतरी हुई।

नई दिल्ली। लगातार दूसरे साल, एक केंद्रीय मंत्री और उनकी पत्नी ने अपनी आधिकारिक संपत्ति के खुलासे में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का ऐलान किया है। ये यूनियन कैबिनेट के सदस्यों के बीच ऐसा पहला मामला है। ये मिनिस्टर हैं जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary Cryptocurrency Investment), जो कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं।
चौधरी ने खुलासा किया है कि उन्होंने 31 मार्च, 2025 तक क्रिप्टोकरेंसी (वर्चुअल डिजिटल एसेट्स) में 21,31,630 रुपये का निवेशक किया हुआ है। वहीं उनकी पत्नी चारु सिंह ने क्रिप्टोकरेंसी होल्डिंग्स में 22,41,951 रुपये का खुलासा किया।
ये भी पढ़ें - तगड़े रिटर्न के लिए मोतीलाल ओसवाल ने सुझाए दो शेयरों के नाम, एक सीमेंट तो दूसरी है इंश्योरेंस कंपनी
कौन सी क्रिप्टो में लगाया पैसा
दोनों ने फंड के स्रोत के रूप में “पर्सनल सेविंग्स” का हवाला दिया, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी के नाम का खुलासा नहीं किया। प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर पब्लिश यह ताजा खुलासा, हर वित्तीय वर्ष के अंत में जारी होने वाली वार्षिक "केंद्रीय मंत्रिपरिषद की संपत्ति और देनदारियों" का हिस्सा है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल बढ़ाया निवेश
जून 2024 की अपनी फाइलिंग में, चौधरी और उनकी पत्नी ने क्रमशः 17.9 लाख रुपये और 19 लाख रुपये के क्रिप्टो निवेश की जानकारी दी थी। यानी तब से इनका क्रिप्टो निवेश 19% और 18% बढ़ चुका है।
'पुराना है निवेश'
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चौधरी ने कहा है कि ये निवेश पुराना है, जिसे कैरी किया गया है। उन्होंने कहा कि निवेश के समय यह उनके पोर्टफोलियो का 2-3 प्रतिशत था, जो काफी स्पेक्युलेटिव था। साथ ही चौधरी के आर्ट में बड़े निवेश के लिहाज से उनके पोर्टफोलियो की व्यापक रेंज के अनुरूप भी था।
कुल कितनी है संपत्ति
कुल मिलाकर, चौधरी ने 31 मार्च 2025 तक 33.23 करोड़ रुपये (वर्तमान मार्केट वैल्यू) की अचल संपत्ति और 14.51 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। वहीं उनकी पत्नी ने 2.15 करोड़ रुपये (वर्तमान मार्केट वैल्यू) की अचल संपत्ति और 9.54 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है।
(डिस्क्लेमर : यहां क्रिप्टोकरेंसी पर जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।