ये है दुनिया का सबसे ऊंचा World Trade Center, 9/11 के बाद इस कंपनी ने उसी जगह बनाई अनोखी बिल्डिंग; क्या है खासियत?
न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (9/11 World Trade Centre Attack) नष्ट हो गया था। बाद में उसी जगह पर नया वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (One World Trade Center) बनाया गया। इसकी ऊंचाई 546.2 मीटर है और इसे बनाने में लगभग 3.9 बिलियन डॉलर खर्च हुए। इसका मालिकाना हक न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पोर्ट अथॉरिटी के पास है जबकि सिल्वरस्टीन प्रॉपर्टीज डेवलपर है।

नई दिल्ली। 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क में हुए आतंकी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (9/11 World Trade Centre Attack) से विमान टकरा दिया गया था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। बाद में उसी जगह पर एक नए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की स्थापना की गयी, जो आज दुनिया का सबसे ऊंचा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर है।
इसे अब वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (One World Trade Center) के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं One World Trade Center को किसने बनाया और इसे बनाने में कितना पैसा खर्च हुआ।
कितनी है ऊंचाई
वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को Freedom Tower भी कहा जाता है। इसकी ऊंचाई 546.2 मीटर है, जबकि ऑरिजनल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में साउथ टावर की ऊंचाई 415 मीटर और नॉर्थ टावर की ऊंचाई 417 मीटर थी। वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को बनाने में 3.9 बिलियन डॉलर का खर्च आया था, जो कि भारतीय करेंसी में करीब 34366 करोड़ रुपये बनते हैं।
किसने बनाया दोबारा और कौन है मालिक
वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की ओनरशिप न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी की पोर्ट अथॉरिटी के पास है। मगर अरबपति कारोबारी लैरी सिल्वरस्टीन की सिल्वरस्टीन प्रॉपर्टीज के पास इसकी 99 साल की लीज है और वही टावर की डेवलपर है। सिल्वरस्टीन प्रॉपर्टीज, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर परिसर में मौजूद कमर्शियल और रियल एस्टेट की ओनर और मैनेजर भी है।
सिल्वरस्टीन प्रॉपर्टीज और न्यूयॉर्क एवं न्यू जर्सी की पोर्ट अथॉरिटी को 4.55 बिलियन डॉलर का बीमा क्लेम मिला था और उन्होंने उसी स्थान पर नए टावरों का निर्माण किया।
कौन है नए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का डिजाइनर
वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल के डेविड चाइल्ड्स ने डिजाइन किया था। इस बिल्डिंग का निर्माण अप्रैल 2006 में शुरू हुआ और 8 साल बाद नवंबर 2014 में पूरा हुआ।
दुनिया की 7वीं सबसे ऊंची इमारत
वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत है। वहीं ये वेस्टर्न हेमिस्फीयर की सबसे ऊंची इमारत और दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची इमारत भी है।
ये भी पढ़ें - IPO News: ₹140 के शेयर का GMP ₹170, कंपनी बनाती है वंदे भारत जैसी ट्रेनों के लिए खास पुर्जे
कुल कितने फ्लोर
वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की 104 जमीन के ऊपर बनी मंजिलों में से 78 मंजिलें ऑफिस के लिए समर्पित हैं। इमारत की 64वीं मंजिल पर एक स्काई लॉबी है और इसमें विभिन्न मीडिया और तकनीकी कंपनियाँ मौजूद हैं। इस इमारत में लगभग 8,000 लोग काम करते हैं। यहां एक कर्मचारी फैसिलिटी फ्लोर के साथ एक कैफे, गेम रूम और अन्य सुविधाएँ भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।