Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Market Outlook: अगर 24800 के नीचे आया Nifty तो और आ सकती है गिरावट, तेजी के लिए 25300 को करना होगा पार

    बीते हफ्ते घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Last Week) में निफ्टी स्पॉट इंडेक्स में भारी अस्थिरता रही। जीएसटी घोषणाओं और स्वतंत्रता दिवस संबोधन से बाजार में तेजी आई। टेक्निकल चार्ट के अनुसार निफ्टी ने 24600 के ऊपर लचीलापन दिखाया लेकिन 25150 के आसपास बढ़त रुक गई। 25200-25300 के स्तर (Stock Market Outlook) को पार करने तक बढ़त सीमित है जबकि 24800 से नीचे गिरावट से बिकवाली बढ़ सकती है।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:30 AM (IST)
    Hero Image
    अगले हफ्ते कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल

    नई दिल्ली। बीते हफ्ते घरेलू शेयर बाजार (Stock Market Last Week) में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जहां निफ्टी स्पॉट इंडेक्स में भारी अस्थिरता के बीच तेजी से उतार-चढ़ाव हुआ। हफ्ते की शुरुआत मज़बूत रही क्योंकि जीएसटी (GST Reforms) की घोषणाओं और प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबोधन से मिले पॉजिटिव संकेतों ने सोमवार को बाजार में तेजी ला दी। इस तेजी ने इंडेक्स को आराम से 25,000 से ऊपर पहुंचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यह उम्मीद ज्यादा नहीं रही, क्योंकि हफ्ता खत्म होते-होते मुनाफावसूली तेज़ हो गई। ऐसे में अगला हफ्ता कैसा रह सकता है, जानते हैं आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल से...

    कैसा है टेक्निकल चार्ट

    25,150 के आसपास के उच्च स्तर को छूने के बाद, निफ्टी में तेजी से गिरावट आई और हफ्ते का अंत काफी गिरावट के साथ 24,900 के हुआ। टेक्निकल नजरिए से, निफ्टी ने 24,600 के ऊपर लचीलापन दिखाया, जिससे एक राहत भरी रैली शुरू हुई। फिर भी, 25,150 के आसपास इसकी बढ़त रुक गई, जो 25,600 से 24,300 तक की हालिया गिरावट के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल से मेल खाता है।

    तो क्या आ रही है मंदी

    शुक्रवार को हुई बिकवाली के नतीजे में डेली चार्ट पर एक मंदी वाले कैंडल पैटर्न का निर्माण हुआ, जबकि वीकली चार्ट ने भी एक मंदी के ही सेटअप की पुष्टि की। ये पैटर्न आने वाले सत्रों में बढ़ती अस्थिरता की संभावना का संकेत देते हैं।

    ये भी पढ़ें - क्या मकान मालिक जब चाहे किराया बढ़ा सकता है? इन तरीकों से आप रोक सकते हैं उसकी मनमानी, जानें अपने अधिकार

    कौन से लेवल रहेंगे अहम

    पटेल का कहना है कि आगे, जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 25,200-25,300 के स्तर को पार नहीं करता, तब तक बढ़त सीमित ही लगती है। दूसरी ओर, 24,800 से नीचे लगातार गिरावट से बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है, जिससे इंडेक्स वापस 24,600 पर आ सकता है, जो कि हफ्ते के शुरू में बने गैप एरिया के साथ मेल खाता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)