Market Outlook: निफ्टी ने कर लिया बड़ा ब्रेकआउट, 25,150-25,000 पर है सपोर्ट; एक्सपर्ट ने बताया अब कहां है बाधा
आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल के अनुसार पिछले हफ्ते निफ्टी (Nifty Outlook For Next Week) के लिए 25150 के ऊपर बंद होना एक ब्रेकआउट का संकेत है। अब उनका मानना है कि निफ्टी के लिए 25150-25000 पर अहम सपोर्ट लेवल है। वहीं 25500-25650 पर निफ्टी के लिए बड़ी अड़चन या बाधा है।

नई दिल्ली। निफ्टी 50 ने 15-19 सितंबर 2025 वाले हफ्ते का समापन 1% से कम की मामूली बढ़त के साथ किया और सप्ताह के बीच में ये 25,423.60 के लेवल को कुछ समय के लिए छूने के बाद 25,300 के आसपास बंद हुआ। अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में 25-बीपीएस (0.25 फीसदी) की कटौती और भारत-अमेरिका ट्रेड रिलेशंस को लेकर उम्मीद ने भी इस तेजी को बढ़ावा दिया।
हालाँकि शुक्रवार को हुई हल्की मुनाफावसूली ने कुछ बढ़त को कम कर दिया। वहीं सेंसेक्स में लगभग 1% की बढ़त हुई और यह 82,800 के आसपास बंद हुआ, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में क्रमशः 0.6% और 0.3% की बढ़त दर्ज की गई। ऑटो, रियल्टी और पीएसयू बैंकों ने इस बढ़त को आगे बढ़ाया, जबकि एफएमसीजी और धातु शेयरों में गिरावट रही।
अब अगले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market Outlook) किस तरफ जा सकता है, आइए जानते हैं आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल से...
क्या संकेत दे रहा है टेक्निकल चार्ट
पटेल के अनुसार तकनीकी रूप से, निफ्टी का 25,150 के ऊपर बंद होना एक ब्रेकआउट की पुष्टि करता है और 24,400 के पास एक मजबूत आधार सुनिश्चित करता है, जिससे रुझान सकारात्मक बना हुआ है। निफ्टी के लिए अड़चन 25,500-25,650 पर है। इस लेवल को पार करने से नई ऊँचाइयों का रास्ता क्लियर हो सकता है। दूसरी ओर, 25,150-25,000 पर अहम सपोर्ट लेवल बना हुआ है।
बैंक निफ्टी के लिए क्या है आउटलुक
बीते हफ्ते बैंक निफ्टी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया और 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ 55,000 के ऊपर बंद हुआ। यहाँ ब्रेकआउट लगातार मजबूती का संकेत दे रहा है, जहाँ 55,000-54,500 पर सपोर्ट और 56,000 के आसपास अड़चन है।
ये भी पढ़ें - Adani ने सीमेंट से ऐसा क्या कर दिया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ गया नाम, इस खास मंदिर से जुड़ा है पूरा मामला
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।