बहुत तेजी से Yes Bank को अपना बना रहा जापान का SMBC! एक झटके में कर डाली 446 करोड़ शेयर खरीदने की डील
जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC Yes Bank Deal) यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए तेजी से काम कर रहा है। एसएमबीसी ने यस बैंक के 446 करोड़ शेयर खरीदने के लिए तीन भारतीय बैंकों के साथ डील की है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बंधन बैंक और फेडरल बैंक ने एसएमबीसी को ये शेयर बेचे हैं। इस डील से एसएमबीसी को यस बैंक में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी मिलेगी।

नई दिल्ली। जापान का सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) बहुत तेजी के साथ यस बैंक को खरीदने के लिए डील कर रहा है। इसने यस बैंक के 446 करोड़ शेयर खरीदने के लिए 3 डील की हैं। ये तीनों डील भारत के ही तीन अलग-अलग बैंकों के साथ की गयी हैं।
भारत के बैंकिंग सेक्टर में सबसे बड़ी क्रॉस-बॉर्डर डील में से एक में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बंधन बैंक और फेडरल बैंक ने यस बैंक के 446 करोड़ से अधिक शेयर एसएमबीसी को बेचे हैं।
15,800 करोड़ रुपये से अधिक की डील
एसएमबीसी को इन तीनों बैंकों द्वारा बेचे गए 446 करोड़ से अधिक शेयरों की वैल्यू 15,800 करोड़ रुपये से अधिक है। बंधन बैंक ₹21.50 प्रति शेयर के भाव पर 15.39 करोड़ शेयर बेचे, जिससे यस बैंक में इसकी हिस्सेदारी 0.70% से घटकर 0.21% रह गई।
दूसरी तरफ फेडरल बैंक ने पहले से हो चुके समझौते के तहत SMBC को ₹21.50 प्रति शेयर के भाव पर 16.62 करोड़ शेयर बेचे।
एसबीआई ने बेचे सबसे ज्यादा शेयर
डील में सबसे बड़ा सेलर एसबीआई रहा, जिसने ₹21.50 प्रति शेयर के भाव पर 13.18% हिस्सेदारी यानी 413.44 करोड़ शेयर बेच दिए, जिससे इसे ₹8,889 करोड़ मिले। यह डील भारतीय रिजर्व बैंक से 22 अगस्त और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को 2 सितंबर से मंज़ूरी मिलने के बाद की गई। बता दें कि एसबीआई के बोर्ड ने पहले ही मई 2025 में इस डील को मंजूरी दे दी थी।
SMBC कर सकती है 16000 करोड़ रुपये का निवेश
सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) की सहायक कंपनी SMBC के लिए, ये खरीदारी भारतीय बैंकिंग सेक्टर में एक अहम एंट्री पॉइंट है। इस जापानी कंपनी को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 24.99% तक बढ़ाने के लिए RBI ने पहले ही हरी झंडी दिखा दी है।
इतना ही नहीं अब बैंक के बोर्ड में दो निदेशकों को शामिल करने का अधिकार भी एसएमबीसी को मिल गया है। वहीं रिपोर्ट्स ये भी हैं कि SMBC डेट और इक्विटी को मिलाकर यस बैंक में ₹16,000 करोड़ का निवेश भी कर सकती है।
ये भी पढ़ें - कौन है भारत का सबसे अमीर इंजीनियर? नाम तो आपने भी सुना होगा, जेब में है ₹9 लाख करोड़ से भी ज्यादा दौलत
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।