Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है भारत का सबसे अमीर इंजीनियर? नाम तो आपने भी सुना होगा, जेब में है ₹9 लाख करोड़ से भी ज्यादा दौलत

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:11 AM (IST)

    आज भारत में इंजीनियर्स डे (Engineers Day) मनाया जा रहा है। ये हर साल 15 सितंबर को ही मनाया जाता है। भारत के सबसे अमीर इंजीनियर हैं मुकेश अंबानी जिनकी नेटवर्थ 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। वे रिलायंस के चेयरमैन और दुनिया के 18वें सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश अंबानी 120 बिलियन डॉलर या 10.58 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यू वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं।

    Hero Image
    भारत के सबसे अमीर इंजीनियर हैं मुकेश अंबानी

    नई दिल्ली। भारत में हर साल 15 सितंबर को राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस (National Engineers’ Day) मनाया जाता है। इस दिन को महान इंजीनियरों और दूरदर्शी लोगों में से एक सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Sir Mokshagundam Visvesvaraya) की जयंती के उपलक्ष्य में चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसीलिए इस खास दिन पर हम आपको भारत के सबसे अमीर इंजीनियर के बारे में बताएंगे, जिनकी संपत्ति लाखों करोड़ रुपये है। उनका नाम आपने सुना होगा, मगर सबसे अमीर इंजीनियर के तौर पर नहीं।

    तो ये हैं भारत के सबसे अमीर इंजीनियर

    आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत के सबसे अमीर इंजीनियर हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Net Worth)। जी हां, वे एक केमिकल इंजीनियर हैं। मुकेश अंबानी ने मुंबई के इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी) से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

    इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए में एडमिशन लिया, पर पूरा करने से पहले ही अपने पिता के बिजनेस में शामिल होने के लिए पढ़ाई छोड़ दी।

    आज कितनी दौलत के हैं मालिक

    फोर्ब्स के अनुसार अंबानी की नेटवर्थ 104 अरब डॉलर है। ये राशि भारतीय करेंसी में 9.17 लाख करोड़ रुपये बनती है। वे इस समय दुनिया के 18वें सबसे अमीर शख्स भी हैं। मुकेश अंबानी 120 बिलियन डॉलर या 10.58 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यू वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं, जिसका कारोबार पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस, टेलीकॉम, रिटेल, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज में फैला है।

    ये भी पढ़ें - Motilal Oswal ने चुने 1 साल के लिए 5 शेयर, सीमेंट से होटल तक का है बिजनेस, कितना मिलेगा रिटर्न?

    ग्रीन एनर्जी में रखा कदम

    अंबानी ने रिलायंस को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में एंट्री कराई। कंपनी अगले 10-15 वर्षों में रिन्यूएबल एनर्जी पर 80 अरब डॉलर का निवेश करेगी और अपनी रिफाइनरी के बगल में एक नया परिसर बनाएगी।

    रिलायंस को नए मुकाम पर पहुंचाया

    मुकेश अंबानी के पिता, धीरूभाई अंबानी, जिन्हें भारत के कैपिटल मार्केट का जनक भी माना जाता है, ने 1966 में एक छोटी कपड़ा कंपनी के रूप में रिलायंस की शुरुआत की थी। अपने छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ बंटवारे के बाद साल 2007 में मुकेश अंबानी भारत के पहले रुपया ट्रिलियनेयर (1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति वाले) बने।