Motilal Oswal ने चुने 1 साल के लिए 5 शेयर, सीमेंट से होटल तक का है बिजनेस, कितना मिलेगा रिटर्न?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal Stock Recommendations) ने हाल ही में 5 शेयरों - एलेनबैरी इंडस्ट्रियल भारती एयरटेल अल्ट्राटेक सीमेंट लेमन ट्री होटल्स और रेडिको खेतान के लिए BUY रेटिंग दी है। इन शेयरों में निवेश करने पर 13% से 24% तक का रिटर्न मिल सकता है। फर्म ने इन शेयरों के लिए 1 साल का होल्डिंग पीरियड बताया है।

नई दिल्ली। अगर आप 1 साल के लिए शेयर खरीद सकते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी नई रिपोर्ट में 5 शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी है। इन पांचों ही शेयरों के लिए ब्रोकरेज फर्म ने 1 साल का होल्डिंग पीरियड बताया है।
इन शेयरों में एलेनबैरी इंडस्ट्रियल, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, लेमन ट्री होटल्स और रेडिको खेतान शामिल हैं। आगे देखें इन शेयरों का टार्गेट।
Ellenbarrie Industrial Share Target
- शेयर प्राइस - 547 रुपये
- टार्गेट प्राइस - 680 रुपये
- कितना मिल सकता है रिटर्न - 24%
Bharti Airtel Share Target
- शेयर प्राइस - 1904 रुपये
- टार्गेट प्राइस - 2285 रुपये
- कितना मिल सकता है रिटर्न - 20%
Ultratech Cement Share Target
- शेयर प्राइस - 12370 रुपये
- टार्गेट प्राइस - 14600 रुपये
- कितना मिल सकता है रिटर्न - 18%
Lemon Tree Hotels Share Target
- शेयर प्राइस - 175 रुपये
- टार्गेट प्राइस - 200 रुपये
- कितना मिल सकता है रिटर्न - 14%
Radico Khaitan Share Target
- शेयर प्राइस - 2866 रुपये
- टार्गेट प्राइस - 3250 रुपये
- कितना मिल सकता है रिटर्न - 13%
अलग सेक्टर की हैं पांचों कंपनियां
जिन शेयरों के नाम मोतीलाल ओसवाल ने सुझाए हैं, वे सभी अलग-अलग सेक्टरों के हैं। इनमें Ellenbarrie Industrial एक गैस कंपनी है, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट बनाने वाली कंपनी है। लेमन ट्री होटल सेक्टर, रेडिको खेतान लिकर और एयरटेल टेलीकॉम सेक्टर में बिजनेस करती है।
ये भी पढ़ें - ITR Last Date Extension: इनकम टैक्स फाइल करने का आज आखिरी दिन, नहीं किया तो जुर्माने के साथ-साथ होंगे कई नुकसान
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है और निवेश की सलाह एक ब्रोकरेज फर्म की तरफ से दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।