Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Fed के रेट कट से भारतीय शेयर बाजार में उछाल की उम्मीद! Gift Nifty 25500 के पार; आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:53 AM (IST)

    आज शेयर बाजार में तेजी (Stocks Market Outlook) की उम्मीद है क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की है जिसका असर भारतीय बाजार पर पड़ने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों को Cohance Lifesciences Indosolar और Biocon जैसे शेयरों पर नजर (Stocks in News Today) रखनी चाहिए।

    Hero Image
    आज कौन-कौन से शेयरों पर रखें नजर

    नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में शानदार तेजी की उम्मीद है। दरअसल कल रात में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। इसका भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) पर पॉजिटिव असर पड़ने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 94 पॉइंट्स या 0.37 फीसदी या 25,508 पर है। इससे भी उम्मीद है कि शेयर बाजार गैप-अप के साथ यानी ऊपर की तरफ चढ़कर खुलेगा। इस बीच आज कौन से शेयर फोकस में रहेंगे, आगे जानिए।

    ग्लोबल मार्केट में कैसा है रुख

    डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज बढ़त के साथ बंद हुआ और एसएंडपी 500 बुधवार को उम्मीद के मुताबिक फेडरल रिजर्व के दरों में कटौती किए जाने के बाद हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने उत्साह को थोड़ा कम करते हुए संकेत दिया कि यह कदम ब्याज दरों में कटौती के लंबे दौर की शुरुआत नहीं है। यानी आगे और कटौती की संभावना कम है।

    एसएंडपी 0.1% गिरकर 6,600.35 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.3% गिरकर 22,261.33 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडेक्स 260.42 अंक या 0.6% की बढ़त के साथ 46,018.32 पर बंद हुआ।

    एशियाई बाजारों में चीन का SSC Composite 7.45 पॉइंट्स ऊपर 3,883.79, हॉन्ग-कॉन्ग का Hang-Seng 104 पॉइंट्स चढ़कर 27,012.57 और जापान का Nikkei 225 370 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 45,160.84 पर है। वहीं साउथ कोरिया का Kospi भी 29 पॉइंट्स की तेजी के साथ 3,442.43 पर है।

    आज इन शेयरों पर रखें नजर

    Cohance Lifesciences - प्रमोटर जसमीरल होल्डिंग्स ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 5.1% तक हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसका ऑफर साइज 1,756 करोड़ रुपये और फ्लोर प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर होगा।

    Indosolar - न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम का पालन करने के लिए, प्रमोटर वारी एनर्जीज़ 18-19 सितंबर को ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से कंपनी में 61 लाख शेयर (14.66% हिस्सेदारी) बेचेगी। न्यूनतम मूल्य 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

    Biocon - सब्सिडियरी कंपनी, बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने बताया कि यूएस एफडीए ने इसे दो इंजेक्शनों के लिए मंजूरी दे दी है। ये प्रोलिया और एक्सगेवा के बायोसिमिलर हैं।

    Dixon Technologies - डिक्सन टेक्नोलॉजीज, क्यू टेक सिंगापुर और क्यू टेक इंटरनेशनल से 553 करोड़ रुपये में कुनशान क्यू टेक माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के 20,867,924 इक्विटी शेयर (51% हिस्सेदारी) खरीदेगी।

    Bombay Dyeing & Manufacturing Company - बोर्ड ने रोहित संतोष को बॉम्बे रियल्टी के सीईओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

    B R Goyal Infrastructure - इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने अगस्त 2025 तक अपनी ऑर्डर बुक को बढ़ाकर 1,442.93 करोड़ रुपये कर दिया है।

    Aavas Financiers - शेयरहोल्डर्स ने सालाना आम बैठक की डेट से एक वर्ष की अवधि के दौरान प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एक या एक से अधिक किस्तों में 8,500 करोड़ रुपये तक के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करने को मंजूरी दे दी है।

    Federal Bank - फेडरल बैंक ने यस बैंक के 16.62 करोड़ शेयर 21.5 रुपये प्रति शेयर की दर से सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को 357.48 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की।

    Bandhan Bank - बंधन बैंक ने यस बैंक के 15.39 करोड़ शेयर 21.5 रुपये प्रति शेयर की दर से सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को 330.96 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की, और यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 0.70% से घटाकर 0.21% कर दी।

    Cochin Shipyard - कंपनी ने अपने एक जैक-अप रिग की ड्राई डॉक/मेजर ले-अप मरम्मत के लिए तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं।

    Central Bank of India - बोर्ड ने सब्सिडियरी कंपनी सेंट होम बैंक फाइनेंस के प्रस्तावित राइट्स इश्यू में 100 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

    ये भी पढ़ें - इस बूढ़े अरबपति की कंपनी का है दुनिया में सबसे महंगा शेयर, एक की कीमत में खरीद लेंगे 48 Thar

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)