Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बूढ़े अरबपति की कंपनी का है दुनिया में सबसे महंगा शेयर, एक की कीमत में खरीद लेंगे 48 Thar

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:59 PM (IST)

    दुनिया में कई स्टॉक एक्सचेंज हैं पर बर्कशायर हैथवे का शेयर सबसे महंगा (Most Expensive Stock in the World) है। वॉरेन बफेट की इस कंपनी का शेयर 735993 डॉलर पर बंद हुआ जो भारतीय करेंसी में करीब 6.5 करोड़ रुपये है। निवेशकों के पास क्लास ए और क्लास बी स्टॉक खरीदने के विकल्प हैं जिनमें क्लास बी का रेट कम है।

    Hero Image
    दुनिया का सबसे महंगा शेयर है बर्कशायर हैथवे का

    नई दिल्ली। दुनिया भर में सैकड़ों स्टॉक एक्सचेंज हैं, जिन पर हजारों-लाखों कंपनियां लिस्टेड हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि इनमें सबसे महंगा शेयर कौन सा है? भारत में सबसे महंगा शेयर (Most Expensive Stock in India) MRF का है, जिसका दाम 1.50 लाख रुपये है। मगर ये दुनिया में सबसे महंगे शेयर (Most Expensive Stock in the World) के मुकाबले बहुत सस्ता है। आइए जानते हैं कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा शेयर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है दुनिया का सबसे महंगा शेयर

    अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी Berkshire Hathaway का शेयर दुनिया में सबसे महंगा है। इसके फाउंडर हैं 95 साल के वॉरेन बफेट, जिन्हें दुनिया का सबसे बड़ा और नंबर 1 निवेशक कहा जाता है। वे करीब 13 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं।

    Berkshire Hathaway Share Price

    बर्कशायर हैथवे का शेयर कल 735,993 डॉलर पर बंद हुआ था। 735,993 डॉलर भारतीय करेंसी में करीब 6.5 करोड़ रुपये बनते हैं। इस समय महिंद्रा थार का रेट करीब 13.5 लाख रुपये है। इस हिसाब से आप 6.5 करोड़ रुपये में करीब 48 कारें खरीद सकते हैं।

    दो कैटेगरी के हैं शेयर

    वॉरेन बफेट की दिग्गज कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक. के शेयर खरीदने के इच्छुक निवेशकों के पास दो विकल्प होते हैं। बर्कशायर हैथवे क्लास ए स्टॉक (BRK.A) या बर्कशायर हैथवे क्लास बी स्टॉक (BRK.B) खरीदें। इनमें क्लास बी शेयर, कंपनी का एक छोटा हिस्सा, का रेट कम होता है। ये इस समय 491 डॉलर पर है।

    दरअसल बर्कशायर हैथवे क्लास ए, कंपनी का ऑरिजनल स्टॉक है, जो अपनी ऊंची कीमत के लिए जाना जाता है। वहीं बर्कशायर हैथवे क्लास बी शेयर, जो पहली बार 1996 में जारी किए गए थे, कम कीमत पर उपलब्ध है।

    क्या है दोनों शेयरों में अंतर

    बर्कशायर हैथवे क्लास बी (बीआरके.बी) शेयर क्लास ए (बीआरके.ए) शेयरों का हिस्सा नहीं हैं। ये दोनों एक ही कंपनी के दो अलग-अलग स्टॉक हैं, लेकिन उनके प्राइस पॉइंट, वोटिंग राइट्स और कंवर्टेबिलिटी अलग-अलग हैं, जिसमें क्लास ए अधिक शक्तिशाली मतदान स्टॉक है।

    अमेरिका में खास नियम

    अमेरिका में एक नियम है, जिसके तहत आप किसी शेयर का एक हिस्सा खरीद सकते हैं,  जिसे फ्रैक्शनल शेयर (Fractional Share) भी कहा जाता है। यानी आप पूरे शेयर को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा न होने पर उसका कुछ हिस्सा (कम से कम $1) खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - ब्रांड एंडोर्समेंट, इंवेस्टमेंट और यूट्यूब चैनल - रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से कमाई करते हैं R Ashwin; घर ही करोड़ों का

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)