सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रांड एंडोर्समेंट, इंवेस्टमेंट और यूट्यूब चैनल - रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से कमाई करते हैं R Ashwin; घर ही करोड़ों का

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:49 AM (IST)

    दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन जो 17 सितंबर को 39 साल (R Ashwin Birthday) के हो गए एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ अरबपति भी हैं। उनकी कुल स ...और पढ़ें

    Hero Image
    कितनी दौलत के मालिक हैं दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन

    नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आज 17 सितंबर को 39 साल (Ravichandran Ashwin Birthday) के हो गए हैं। अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले अश्विन एक अरबपति हैं। उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके पास लग्जरी कार कलेक्शन और देश-विदेश में प्रॉपर्टी भी है। आइए जानते हैं वे कितनी दौलत के मालिक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL से तगड़ी कमाई

    अश्विन के क्रिकेट करियर ने उन्हें भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक बना दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अश्विन की कुल नेटवर्थ लगभग 120-130 करोड़ रुपये है। उनकी नेटवर्थ में आईपीएल की कमाई का बड़ा हिस्सा है।

    उन्होंने 97 करोड़ रुपये से ज्यादा केवल आईपीओ से ही कमाए हैं, जिसमें उनका सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 9.75 करोड़ रुपये का रहा।

    ब्रांड पार्टनरशिप से भी अच्छी कमाई

    अश्विन ने बीसीसीआई मैच फीस और ब्रांड पार्टनरशिप से भी अच्छी कमाई की। अश्विन का चेन्नई में एक घर है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये आंकी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल रियल एस्टेट संपत्ति लगभग 26 करोड़ रुपये की है।

    अश्विन की लग्जरी कारें

    अश्विन की संपत्ति के अलावा उनकी लग्जरी कारें भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनके पास 6 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस और 93 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 भी है।

    इन ब्रांड्स के साथ है डील

    भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने कई ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील भी की हुई है। इनमें मिंत्रा, ओप्पो, जूमकार, मूव, एरिस्टोक्रेट बैग्स और बॉम्बे शेविंग कंपनी जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

    यूट्यूब से भी कमाई

    अश्विन का अपना यूट्यूब चैनल भी है। चैनल का नाम Ashwin (@AshwinRavi99) है, जिस पर 17.5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। यानी वे यूट्यूब से भी अच्छी कमाई करते हैं।

    यहां कर रखा है निवेश

    वीओसी ऑटोमोटिव एक मल्टी-ब्रांड दोपहिया वाहन सर्विस कंपनी है, जिसके लिए अश्विन एक स्ट्रैटजिक इंवेस्टर और ब्रांड एंबेसडर हैं। वे Gen-Next Cricket Institute में एक मेंटोर भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अश्विन ने एक मीडिया कंपनी में भी पैसा लगा रखा है।

    इस टीम के हैं मालिक

    ग्लोबल चेस लीग (GCL) में, अश्विन की एक टीम है - अमेरिकन गैम्बिट्स। रविचंद्रन अश्विन इस टीम के सह-मालिक हैं, जिसे 2024 में GCL के दूसरे सीजन के लिए लॉन्च किया गया था।

    ये भी पढ़ें - Motilal Oswal की सलाह - खरीदें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और स्विगी के शेयर, 28% तक मिलेगा रिटर्न!

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें