Market Outlook: अगर ऐसा हुआ तो 25400 की तरफ बढ़ेगा Nifty! खुलेगा नई तेजी का रास्ता, अभी क्या करें निवेशक?
पिछले सप्ताह भारतीय शेयर (Stock Market Outlook For Next IPO) बाजार में तेजी देखी गई लेकिन ट्रेडिंग सीमित दायरे में रही। निफ्टी लगभग 500 अंकों के दायरे में रहा जिसका मुख्य कारण घरेलू और वैश्विक कारकों की कमी थी। इंडेक्स ने मजबूती दिखाई और 1% से अधिक बढ़कर 24700 के स्तर पर पहुँच गया। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार 24400-24350 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट बना हुआ है।

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) में बीते हफ्ते के आखिर में तेजी आई। हालांकि ट्रेडिंग एक्टिविटीज एक सीमित दायरे में ही रहीं। निफ्टी (Nifty) लगभग 500 अंकों के सीमित दायरे में रहा, जिसका बड़ा कारण घरेलू या ग्लोबल ट्रिगर्स की कमी है। मगर इसके बावजूद, इंडेक्स ने लचीलापन दिखाया और सकारात्मक रुख बनाए रखा, और सप्ताह के अंत में 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ 24,700 के स्तर के करीब पहुँच गया।
अब अगला हफ्ता शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा और टेक्निकल चार्ट से क्या संकेत मिल रहे हैं, आइए जानते हैं आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल से...
24400-24350 का लेवल है अहम
पटेल के अनुसार टेक्निकल नजरिए से, इंडेक्स लगातार मजबूत हो रहा है, लेकिन एक रचनात्मक पूर्वाग्रह (Constructive Bias) के साथ। वहीं 24,400-24,350 का क्षेत्र एक खास लेवल बना हुआ है, जिसकी हाल के हफ्तों में कई बार टेस्टिंग है।
यह लेवल पिछले स्विंग लो के साथ भी मेल खाता है, जिससे यह एक अहम सपोर्ट जोन बन जाता है, जिस पर नजर रखना जरूरी है। जब तक यह स्तर बरकरार है, बाजार की व्यापक संरचना बरकरार रहती है।
ये ब्रेकआउट होना है जरूरी
ऊपर की तरफ, 24,900-25,000 का क्षेत्र अड़चन बनी हुई है। वहीं 25,000 से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग संभवतः तेजी की गति में बदल जाएगी, जिससे 25,150 और अंततः 25,400 की तरफ बढ़ने का रास्ता खुल जाएगा। जब तक ऐसा कोई ब्रेकआउट नहीं होता, तब तक निफ्टी के इसी बैंड के अंदर, सकारात्मक झुकाव के साथ, रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें - सरकार ने शुरू की सब्सिडी वाले प्याज की बिक्री, ₹50 में खरीद लेंगे इतने किलो, आपके शहर में मिलेगा या नहीं
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।