Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनोवेटिव्यू इंडिया और पार्क मेडी वर्ल्ड समेत पांच कंपनियों को IPO के लिए SEBI की मंजूरी, जानें कौन सा इश्यू होगा सबसे बड़ा

    सेबी ने इनोवेटिव्यू इंडिया (Upcoming IPO) पार्क मेडी वर्ल्ड रनवाल एंटरप्राइजेज जिनकुशल इंडस्ट्रीज और एडवांस एग्रोलाइफ को आईपीओ के माध्यम से धन जुटाने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों ने फरवरी और अप्रैल के बीच सेबी के पास आवेदन किया था। इनोवेटिव्यू इंडिया का आईपीओ 2000 करोड़ रुपये का होगा जबकि पार्क मेडी वर्ल्ड 1260 करोड़ रुपये जुटाएगा। रनवाल एंटरप्राइजेज 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगा।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    सेबी से 5 कंपनियों को मिली आईपीओ लाने की मंज़ूरी

    नई दिल्ली। इनोवेटिव्यू इंडिया (Innovatiview India IPO) और पार्क मेडी वर्ल्ड (Park Medi World IPO) समेत पांच कंपनियों को आईपीओ के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है। बुधवार को सेबी ने यह जानकारी दी। सेबी की ओर से दी जानकारी के अनुसार, रियल एस्टेट कंपनी रनवाल एंटरप्राइजेज (Runwal Enterprises IPO), कंस्ट्रक्शन मशीन एक्सपोर्टर जिनकुशल इंडस्ट्रीज (Jinkushal Industries IPO) और कृषि रसायन कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ (Advance Agrolife IPO) को भी आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब किया था सेबी के पास आवेदन

    इन पांच कंपनियों ने फरवरी और अप्रैल के बीच सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए आवेदन किया था। अब इस हफ्ते उन्हें आईपीओ के लिए अनुमति मिल गई। आईपीओ दस्तावेज (डीआरएचपी) के अनुसार इनोवेटिव्यू इंडिया का आईपीओ 2,000 करोड़ रुपये तक के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) पर आधारित होगा।

    अस्पताल चेन चलाने वाली पार्क मेडी वर्ल्ड अपने आईपीओ के जरिये 1,260 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 900 करोड़ रुपये के नए शेयर और 300 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे।

    जानिए बाकी IPO की डिटेल

    रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी रनवाल एंटरप्राइजेज का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये का नए शेयरों वाला इश्यू होगा, जिसमें कोई ओएफएस शामिल नहीं है। वहीं जिनकुशल इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 86.5 लाख नए शेयर और 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे।

    वहीं जयपुर स्थित कृषि-रसायन उत्पाद बनाने वाली एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह 1.92 करोड़ के नए शेयरों वाला होगा। बताते चलें कि ओएफएस में मौजूदा शेयरहोल्डर अपने शेयर बेचते हैं।

    ये भी पढ़ें - एक यूनिट से शुरू हुई थी Aurobindo Pharma, आज 125 देशों में बेचती हैं दवाएं, इन दो लोगों की मेहनत से छू लिया आसमान

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)