राम नगरी से लेकर शेखों के दुबई तक Big B के पास बंगले-फ्लैट की भरमार, जानें किस शहर में है सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी
अमिताभ बच्चन ने रियल एस्टेट (Amitabh Bachchan Property) में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ओशिवारा में एक डुप्लेक्स 83 करोड़ रुपये में बेचा जिसे उन्होंने पहले 31 करोड़ रुपये में खरीदा था। मुंबई में उनके कई बंगले हैं जिनमें जलसा जनक और प्रतीक्षा शामिल हैं। जलसा उनका प्राइमरी रेसिडेंस है जनक ऑफिस है और प्रतीक्षा में अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी हुई थी।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रियल एस्टेट मार्केट में अपनी शानदार इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी का परफॉर्मेंस किया है। उन्होंने कई प्रॉपर्टीज को अच्छे मुनाफे के साथ बेचा है। जैसे कि इसी साल उन्होंने मुंबई से ओशिवारा एक डुप्लेक्स 83 करोड़ रु में बेचा, जिसे उन्होंने अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रु में खरीदा था।
इतना ही नहीं भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बिग बी के पास मुंबई में कई बंगले हैं और कई राज्यों में भी उनकी प्रॉपर्टी फैली हुई है। आइए बताते हैं, कहां-कहां है उनकी प्रॉपर्टी।
100 करोड़ वाला जलसा
जलसा नामक बंगला अमिताभ बच्चन का प्राइमरी रेसिडेंस है, जो जुहू में स्थित है। 10,125 वर्ग फुट में फैला यह शानदार दो मंजिला बंगला, फिल्म सत्ते पे सत्ता के डायरेक्ट रमेश सिप्पी ने बिग बी को गिफ्ट किया था। इसकी वैल्यू 100-120 करोड़ रु आंकी जाती है।
जनक है बिग बी का वर्कप्लेस
जलसा के पास ही अमिताभ बच्चन का बंगला जनक भी है। यह बंगला अमिताभ के लिए उनके ऑफिस और क्रिएटिव स्पेस के रूप में भी काम करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इसे साल 2004 में लगभग 50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
प्रतीक्षा में हुई थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी
बिग बी के पास प्रतीक्षा नामक बंगला भी है। इसी घर में अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी हुई थी। बच्चन परिवार ने सन 1976 में यह बंगला खरीदा था। बाद में प्रतीक्षा को आधिकारिक डीड ट्रांसफर के ज़रिए अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट में दिया गया था। उस डीड में इसकी वैल्यू 50 करोड़ रुपये बताई गयी थी।
वत्स को इस बैंक ने लीज पर पर लिया
बिग बी के प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो में वत्स भी शामिल है। इस प्रॉपर्टी को फिलहाल सिटीबैंक इंडिया को लीज पर दिया गया है। यह छोटी सी प्रॉपर्टी अमिताभ के लिए निवेश का एक अच्छा अवसर रही। वत्स बच्चन के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में अच्छा योगदान देता है।
ये भी पढ़ें - बस 5 साल और फिर Green Hydrogen का बहुत बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा भारत ! दुनिया भर की इतनी जरूरत करेगा पूरी
मुंबई में कई फ्लैट-अपार्टमेंट
इन बंगलों के अलावा, अमिताभ के पास मुलुंड में अपने बेटे अभिषेक के साथ 24.95 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट भी हैं। इसके अलावा उनके पास जुहू में स्थित दो अपार्टमेंट हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है। स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार जुहू में उनका 1.75 करोड़ रुपये का एक और अपार्टमेंट भी है।
इसी तरह साल 2024 में अमिताभ ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 3-मंजिला ऑफिस प्रॉपर्टी भी खरीदी थी, जिसकी वैल्यू 60 करोड़ रुपये थी।
अयोध्या में खरीदी संपत्ति
अमिताभ ने राम नगरी अयोध्या में भी प्रॉपर्टी खरीदी है। उन्होंने इस साल रियल एस्टेट फर्म द हाउस ऑफ़ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) की आलीशान प्लॉटेड डेवलपमेंट, द सरयू के पास 25,000 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा। इस डील की कीमत लगभग ₹40 करोड़ आंकी गयी। पिछले साल उन्होंने अयोध्या में HoABL के प्रमुख 7-स्टार मिक्स्ड-यूज वाले एन्क्लेव, द सरयू में ₹14.5 करोड़ में 10,000 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा था।
वहीं साल 2024 में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले अमिताभ बच्चन ने हवेली अवध में 4.54 करोड़ रुपये में 5,372 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा था।
और कहां-कहां है प्रॉपर्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बी के पास मुंबई-अयोध्या के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल और प्रयागराज में भी प्रॉपर्टी है। इतना ही नहीं उनका दुबई में भी एक आलीशान बंगला है। वहीं बिग बी के पास पेरिस में एक अपार्टमेंट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।