जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ में ट्रंप ने दी बड़ी राहत, भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए खुशखबरी; शेयरों को होगा फायदा
अमेरिकी सरकार द्वारा जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ हटाने से भारतीय फार्मा कंपनियों को बड़ी राहत मिली है। इस फैसले से भारतीय दवा कंपनियों के शेयरों में तेजी आने की संभावना है, क्योंकि अमेरिका भारतीय जेनेरिक दवाओं का एक बड़ा बाजार है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस खबर से भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में सकारात्मक रुझान देखने को मिलेगा।

ट्रंप प्रशासन ने जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ में दी राहत
नई दिल्ली। अमेरिका ने जेनेरिक दवा आयात पर टैरिफ लगाने की योजना (Trump Tariff on Generic Drug) को स्थगित कर दिया है, जिससे भारतीय दवा कंपनियों को राहत मिलेगी। भारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में जेनेरिक दवाओं के लगभग 50 प्रतिशत का उत्पादन करती हैं।
खास बात यह है कि इससे लाखों अमेरिकियों को भी राहत मिली है, जो हाई ब्लड-प्रेशर से लेकर हाइपरटेंशन, अल्सर से लेकर हाई कोलेस्ट्रॉल तक की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भारत से आयातित जेनेरिक दवाओं पर निर्भर हैं।
जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा सोर्स
कभी-कभी "दुनिया की फार्मेसी" कहा जाने वाला भारत अमेरिकी बाजार के लिए जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा सोर्स है, जो घरेलू उत्पादकों (30% हिस्सेदारी) और अन्य विदेशी सप्लायर्स से कहीं ज्यादा है। दुनिया की लीडिंग मेडिकल डेटा एनालिटिक्स कंपनी, IQVIA के अनुसार, भारत अमेरिकी दवा दुकानों में भरे जाने वाले सभी जेनेरिक प्रीस्क्रिप्शंस का 47 प्रतिशत सप्लाई करता है।
100 फीसदी टैरिफ का किया था ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अक्टूबर, 2025 से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं के आयात पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। अमेरिका के साथ व्यापार पर सबसे अधिक निर्भर घरेलू उद्योगों में से एक, भारत के फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र के इस कदम से काफी प्रभावित होने की संभावना थी।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा था कि 1 अक्टूबर 2025 से हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में अपना फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगा रही हो।
दवा कंपनियों के शेयरों पर असर
ट्रंप प्रशासन के जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ टालने का फैसला भारतीय कंपनियों के लिए फायदेमंद है। इससे भारतीय दवा कंपनियों के शेयरों पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है, जो काफी मात्रा में अमेरिका में जेनेरिक दवाएं बेचती हैं।
ये भी पढ़ें - LG IPO का आखिरी दिन, अब तक 3.33 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP पहुंचा इतना
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।