अनिल अंबानी की RPower-RInfra के शेयरों ने फिर मचाया धमाल, दोनों में लगा 5-5% अपर सर्किट, ये है वजह
मंगलवार को अनिल अंबानी की रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 5-5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। रिलायंस पावर का शेयर 46.22 रु पर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 278.95 रु पर पहुंच गया। रिलायंस इंफ्रा की तरफ से आए अपडेट के अनुसार NCLT मुंबई ने रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस वेलोसिटी लिमिटेड के मर्जर को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। आज मंगलवार के कारोबार में अनिल अंबानी की रिलायंस पावर (Reliance Power) और रिलायंस इंफ्रा (Reliance Infrastructure) के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। दोनों ही शेयरों में 5-5 फीसदी अपर सर्किट लगा है।
BSE पर रिलायंस पावर का शेयर 44.02 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 44.45 रु पर खुला और सवा 10 बजे 2.20 रु या 5 फीसदी की तेजी के साथ 46.22 रु पर पहुंच गया और 12 बजे भी इसी रेट पर है।
इसी तरह रिलायंस इंफास्ट्रक्चर का शेयर 265.70 रु के क्लोजिंग लेवल की तुलना में गिरावट के साथ 263.70 रु पर खुला। ये भी सवा 10 बजे के आस-पास 13.25 रु या 5 फीसदी उछला और 278.95 रु पर पहुंच गया। इस समय ये भी अपने अपर सर्किट रेट पर है।
क्या है नया अपडेट
रिलायंस इंफ्रा की तरफ से दी गयी नई अपडेट के मुताबिक राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT), मुंबई ने 1 सितंबर, 2025 के अपने आदेश के तहत कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 230 से 232 और अन्य लागू प्रावधानों के अनुसार रिलायंस इंफ्रा और इसकी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस वेलोसिटी लिमिटेड के बीच मर्जर योजना को मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें - ये क्या! विदेशों में रखी Cryptocurrency पर भी भारत में देना होगा TAX, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नए नियम
Rcom के मामले पर क्या है अपडेट
इससे पहले रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने रविवार को कहा था कि रिलायंस कम्युनिकेशंस (Rcom) पर सीबीआई की हालिया कार्रवाई का इनके बिजनेस ऑपरेशन, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस, शेयरहोल्डर्स, कर्मचारियों या किसी अन्य हितधारक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
दो अलग-अलग एक्सचेंज फाइलिंग में, रिलायंस ग्रुप की कंपनियों ने कहा कि वे अलग और स्वतंत्र लिस्टेड कंपनियां हैं जिनका रिलायंस कम्युनिकेशंस से कोई कारोबारी या वित्तीय संबंध नहीं है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।