Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाह ! नोएडा की इस कंपनी ने सैमसंग-वीवो को पछाड़ा, बनी भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:14 AM (IST)

    नोएडा की डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स से मिले भारी ऑर्डर के कारण 2025 की दूसरी तिमाही में भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता (Largest Smartphone Producers in India) बन गई है। डिक्सन ने सैमसंग को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। डिक्सन के स्मार्टफोन शिपमेंट में 196% की वृद्धि हुई है जिससे कंपनी ने 22% से अधिक बाजार हिस्सेदारी प्राप्त की है।

    Hero Image
    स्मार्टफोन बनाने के मामले में डिक्सन टेक निकली सबसे आगे

    नई दिल्ली। मोटोरोला, ट्रांजिशन, शाओमी और रियलमी जैसे चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स से मिले भारी ऑर्डर के चलते नोएडा की डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) को 2025 की दूसरी तिमाही में भारत की सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंटरपॉइंट रिसर्च के डेटा से पता चलता है कि यह पहली बार है जब कंपनी ने दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को पछाड़कर पहला नंबर हासिल कर लिया है। डिक्सन के स्मार्टफोन शिपमेंट में साल-दर-साल 196% की ग्रोथ हुई है, जिससे इसने भारत में स्मार्टफोन बनाने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के बीच 22% से अधिक मार्केट शेयर हासिल कर लिया है।

    इस मामले 4 गुना बढ़ा मार्केट शेयर

    डिक्सन का भारत के कुल स्मार्टफोन प्रोडक्शन वॉल्यूम में मार्केट शेयर अप्रैल-जून में 4 गुना बढ़कर 36 फीसदी हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 9 फीसदी था। 2024 की दूसरी तिमाही में सैमसंग के पास 21% बाजार हिस्सेदारी थी।

    ऐसा पहली बार हुआ है जब डिक्सन भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बन गयी है और इसने सैमसंग, फॉक्सकॉन और वीवो को पीछे छोड़ दिया है।

    बढ़ाया है अपना क्लाइंट आधार

    काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, यह फेरबदल ऐसे समय पर हुआ है जब 2025 की दूसरी तिमाही में ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन की शिपमेंट में साल-दर-साल 15% की वृद्धि हुई, जो निर्यात में 32% की ग्रोथ और घरेलू बिक्री में 8% की ग्रोथ के चलते हुआ।

    पिछले कुछ वर्षों में डिक्सन ने लगातार अपने क्लाइंट बेस का विस्तार किया है। इसने पैनासोनिक, जियोनी, कार्बन, माइक्रोमैक्स, ब्लाउपंक्ट, टैम्बो, एलजी, सैमसंग, मोटोरोला, नोकिया, ऑर्बिक, जियो, टेक्नो, आईटेल, शाओमी, रियलमी और हाल ही में एक जॉइंट वेंचर के जरिए कॉम्पल (गूगल) और वीवो को भी अपने साथ जोड़ा है।

    एक और भारतीय कंपनी की कमाल

    एक अन्य भारतीय ईएमएस कंपनी, भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने जून तिमाही में वीवो और ओप्पो से मिले ऑर्डर्स की बदौलत 20 लाख यूनिट प्रति महीने का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही ये पहली बार भारत के टॉप पाँच स्मार्टफोन निर्माताओं की लिस्ट में शामिल हुई। 1,000% से ज्यादा शिपमेंट ग्रोथ के साथ, यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली निर्माता कंपनी भी बन गई।

    ये भी पढ़ें - पुतिन-चिनफिंग से मोदी गले क्या मिले, ठंडे पड़े गए अमेरिका के तेवर, क्या जल्द खत्म होगा टैरिफ का पंगा?

    एक्सपोर्ट में कौन आगे

    आंकड़ों के अनुसार, 'मेक इन इंडिया' स्मार्टफोन शिपमेंट में एप्पल और सैमसंग का मिलाकर योगदान लगभग 36% है। वहीं निर्यात में ये 93% से अधिक मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे हैं।

    comedy show banner