Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कंपनी ने खरीदी 50 एकड़ जमीन, मैन्युफैक्चरिंग कैम्पस के लिए खर्च करेगी ₹1000 Cr; 2025 में शेयर का दाम रह गया आधा

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 08:32 AM (IST)

    पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर (PG Electroplast Share Price) फोकस में है क्योंकि उसकी सब्सिडियरी कंपनी पीजी टेक्नोप्लास्ट ने आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में 50 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी अगले 5 सालों में यहां 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और एक मैन्युफैक्चरिंग कैम्पस बनाएगी। पहले फेज में रेफ्रिजरेटर प्लांट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिससे लगभग 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

    Hero Image
    पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर पर आज रखें नजर

    नई दिल्ली। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast Share Price) का शेयर आज 29 सितंबर को फोकस में रहेगा, क्योंकि इसकी सब्सिडियरी कंपनी पीजी टेक्नोप्लास्ट ने आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में 50 एकड़ जमीन खरीदी है। पीजीईएल अगले 5 सालों में यहां अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कैम्पस डेवलप करेगी और इसके लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बनाया जाएगा इस लैंड पर

    पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कहा कि इस लैंड पर पहले फेज में 12 लाख यूनिट की सालाना क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर प्लांट पर फोकस किया जाएगा, जिसका कमर्शियल प्रोडक्शन दिसंबर 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इस साइट को फ्यूचर में एसी, वॉशिंग मशीन और अन्य घरेलू उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में विस्तार के लिए भी डिजाइन किया जा रहा है।

    सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

    इस फैसिलिटी से पहले फेज में क्षेत्र में 500 से अधिक लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है। यह कैम्पस आंध्र प्रदेश के औद्योगिक विकास और भारत के आत्मनिर्भर भारत के आउटलुक में और योगदान देगा।

    पिछले महीने, कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन मैन्युफैक्चरर्स ने अहिल्यानगर के कमरगांव में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स फैसिलिटी स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता किया था।

    शेयर का है बुरा हाल

    • पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर काफी बुरी हालत में है। इसका शेयर बीते 1 साल में 20 फीसदी गिरा है
    • 2025 में अब तक इसका शेयर 49.7 फीसदी फिसला है
    • 6 महीनों में शेयर 43 फीसदी नीचे आया है
    • एक महीने में शेयर साढ़े 3 फीसदी गिर चुका है

    ये भी पढ़ें - Gift Nifty कर रहा शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत का इशारा, टाटा मोटर्स-HUL-Power Grid समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)