Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या! Baba Ramdev की Patanjali Foods का शेयर ₹1800 से गिरकर सीधा ₹600 पर आया, एक झटके में क्यों हुआ ₹1200 सस्ता?

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:30 PM (IST)

    पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods Share Price) के शेयरों में 66.7% की गिरावट आई पर निवेशकों को चिंता की जरूरत नहीं। यह गिरावट टेक्निकल प्राइस एडजस्टमेंट के कारण है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में 21 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए। बोनस इश्यू में शेयरधारकों को हर शेयर पर दो अतिरिक्त शेयर मिले। शेयरों की संख्या बढ़ी जिससे प्राइस में कमी आई।

    Hero Image
    1800 रुपये से गिरकर 600 रुपये पर आ गया पतंजलि फूड्स का शेयर

    नई दिल्ली। पतंजलि फूड्स के शेयर (Patanjali Foods Share Price) में गुरुवार को 66.7% की गिरावट आई, लेकिन निवेशकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह भारी गिरावट टेक्निकल प्राइस एडजस्टमेंट को दर्शाती है, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में 2:1 बोनस शेयर इश्यू का ऐलान किया था। इसके बाद आज इसके शेयर एक्स-बोनस हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनस इश्यू के तहत शेयरधारकों को हर शेयर पर दो अतिरिक्त शेयर मिले। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 11 सितंबर थी और यह एडजस्टमेंट आज से ही प्रभावी हुआ।

    शेयरों की संख्या बढ़ी, प्राइस घटा

    बोनस इश्यू में होता ये है कि शेयरों की संख्या उस रेशियो में बढ़ती है, जिस रेशियो में कंपनी बोनस शेयर देने का ऐलान करती है। पर शेयर की कीमत फिर उसी रेशियो में घट जाती है। इस कदम से कंपनी की मार्केट कैपिटल या शेयरहोल्डर्स की निवेश राशि पर कोई असर नहीं पड़ता।

    उदाहरण से समझें

    उदाहरण के लिए, अगर बोनस से पहले आपके पास ₹3,000 का एक शेयर था, तो अब आपके पास ₹1,000 मूल्य के तीन शेयर हैं। आपकी कुल निवेश राशि में कोई बदलाव नहीं होता। अब कल पतंजलि फूड्स का शेयर 1802.25 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि आज ये एक तिहाई होकर 601.15 रुपये पर खुला।

    3 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 603.25 रुपये पर है, जो सुबह के ऑपनिंग प्राइस के मुकाबले बहुत मामूली बढ़त है। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 65,454.63 करोड़ रुपये है।

    ये भी पढ़ें - IPO News: ₹140 के शेयर का GMP ₹170, कंपनी बनाती है वंदे भारत जैसी ट्रेनों के लिए खास पुर्जे

    कैसे होता है बोनस शेयर का फायदा

    बोनस इश्यू को अक्सर फ्यूचर की कमाई के तौर पर देखा जाता है, क्योंकि जब बोनस शेयर मिल जाते हैं तो शेयरों की संख्सा बढ़ती है, मगर निवेश राशि नहीं। फ्यूचर में दोबारा शेयर का दाम बढ़ने पर निवेशकों को पूंजी का भी लाभ होता है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर : यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)