Shringar House of Mangalsutra IPO 5 गुना सब्सक्राइब, GMP कर रहा तगड़े प्रॉफिट का इशारा, क्या है ब्रोकरेज फर्म की सलाह?
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ (Shringar House of Mangalsutra IPO GMP) 10 सितंबर को खुला और 12 सितंबर को बंद होगा। यह आईपीओ दूसरे दिन तक 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड 155-165 रुपये है और मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह दी है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ा है।

नई दिल्ली। श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ (Shringar House of Mangalsutra IPO) बुधवार 10 सितंबर से खुल चुका है और ये शुक्रवार 12 सितंबर को बंद होगा। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है, जिसे अब तक अच्छा रेस्पॉन्स मिलता दिख रहा है।
आईपीओ के दूसरे दिन दोपहर करीब 1.30 बजे तक श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का आईपीओ 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। बढ़िया रेस्पॉन्स के पीछे एक प्रमुख कारण कंपनी के शेयर का ग्रे-मार्केट प्रीमयम (GMP) भी है। आगे जानिए कितना है इसका जीएमपी और क्या है इस आईपीओ पर ब्रोकरेज फर्म की सलाह।
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र का GMP
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 155-165 रुपये है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका GMP फिलहाल 30 रुपये है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 165 रुपये भी फिक्स होता है, तो भी ये मौजूदा जीएमपी के आधार पर 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकता है। पर ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी का जीएमपी घट-बढ़ सकता है।
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र आईपीओ की बाकी डिटेल
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आईपीओ का साइज 400.95 करोड़ रुपये है, जबकि लॉट साइज 90 शेयरों की है। यानी कम से कम 90 शेयर और फिर इतने ही शेयरों की लॉट में आवेदन किया जा सकता है। इसकी लिस्टिंग बीएसई-एनएसई पर होगी।
क्या है मोतीलाल ओसवाल की सलाह
श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के आईपीओ के लिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने '‘Subscribe for Long term’' की सलाह दी है। यानी इसमें लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश करें। कंपनी 31 मार्च, 2025 तक 24 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले बड़े बी2बी ग्राहक आधार को सर्विस देती है।
इसमें 34 कॉर्पोरेट ग्राहक, 1,089 थोक विक्रेता और 81 खुदरा विक्रेता शामिल हैं। FY23 में भारत के संगठित मंगलसूत्र मार्केट में 6% हिस्सेदारी के साथ, कंपनी ब्राइडल, पारंपरिक, समकालीन, इंडो-वेस्टर्न और डेली-पहनने वाले 15 से अधिक कलेक्शन और 10,000+ एक्टिव एसकेयू (Stock Keeping Unit) प्रोवाइड करती है।
कौन-कौन है इसके क्लाइंट
कंपनी के प्रमुख कॉर्पोरेट क्लाइट में मालाबार गोल्ड, टाइटन, रिलायंस रिटेल, नोवेल ज्वेल, जॉयलुक्कास, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स, डमास ज्वैलरी (यूएई) आदि शामिल हैं। श्रृंगार ने वित्त वर्ष 2025 तक 34 कॉर्पोरेट ग्राहकों, 1,089 थोक विक्रेताओं और 81 खुदरा विक्रेताओं को सेवा दी है।
कैसी है वैल्यूएशन
मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि वैल्यूएशन के मोर्चे पर, वार्षिक वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्यू के आधार पर, कंपनी 26 गुना पी/ई और लगभग 1591.1 करोड़ रुपये की पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटल की उम्मीद कर रही है, जिससे यह आईपीओ उचित पर प्राइस (Fairly Priced) किया गया प्रतीत होता है।
कैसे रहे फाइनेंशियल नतीजे
फाइनेंशियल नतीजों पर नजर डालें तो FY24 में 1101.5 करोड़ रुपये के मुकाबले FY25 में इसका रेवेन्यू 1429.8 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 31.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 61.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA 49.6 करोड़ रुपये से 92.3 करोड़ रुपये हो गया।
ये भी पढ़ें - ₹1 Cr वाला Bitcoin ₹100 में कैसे खरीदें? कौन से हैं भरोसेमंद टॉप 5 प्लेटफॉर्म; ये है इंवेस्टमेंट की आसान प्रोसेस
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।