Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्सूल कवर बनाने वाली कंपनी के शेयरों ने मचा दिया धमाल, 20% तक चढ़े, IPO की गिरावट के बाद से लगातार तेजी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    Natural Capsules Shares Price नेचुरल कैप्सूल लिमिटेड के शेयर 19 सितंबर को 213.98 रुपये पर खुले और 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 247.70 रुपये पर पहुंच गए। यह कंपनी भारत में हार्ड जिलेटिन कैप्सूल शेल्स का एक अग्रणी निर्माता और निर्यातक है। खास बात है कि यह शेयर अपने 52 वीक हाई के करीब ट्रेड कर रहा है।

    Hero Image
    नेचुरल कैप्सूल लिमिटेड के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में 19 सितंबर को ऊपरी स्तरों से गिरावट आ गई है, लेकिन कुछ चुनिंदा स्टॉक जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनमें नेचुरल कैप्सूल लिमिटेड (Natural Capsules Shares Price) के शेयर शामिल हैं, जिनमें 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है। यह कंपनी दवा कंपनियों के लिए कैप्सूल बॉडी का निर्माण करती है। नेचुरल कैप्सूल्स लिमिटेड भारत में हार्ड जिलेटिन कैप्सूल शेल्स का एक अग्रणी निर्माता और निर्यातक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेचुरल कैप्सूल लिमिटेड के शेयर 213.98 रुपये पर खुले और 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 247.70 रुपये पर पहुंच गए। खास बात है कि इस कंपनी के शेयर इस साल फरवरी में मार्केट में लिस्ट हुए थे। हालांकि, लिस्टिंग के बाद से शेयरों ने नेगेटिव रिटर्न दिया है।

    52 वीक हाई के पास पहुंचा भाव

    नेचुरल कैप्सूल लिमिटेड के शेयरों ने 4 जून 2025 को 274.75 रुपये का 52 वीक हाई लगाया था, जबकि 26 मार्च 2025 को शेयरों ने 164 रुपये का निचला स्तर छुआ था। चूंकि, अब शेयर 247.70 रुपये पर अपने 52 वीक हाई के करीब ट्रेड कर रहा है।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    नेचुरल कैप्सूल्स लिमिटेड, 1993 में निगमित एक कंपनी है, जो कैप्सूल और स्टेरॉयडल एपीआई और उनके इंटरमीडिएट्स और डेरिवेटिव्स का निर्माण करती है। इस कंपनी कैप्सूल का व्यापक रूप से फार्मास्यूटिकल और न्यूट्रास्युटिकल फ़ॉर्मूलेशन में उपयोग किया जाता है। इन कैप्सूल को निगलना आसान होता है, और इन्हें फार्मास्यूटिकल-ग्रेड जिलेटिन और खाद्य-ग्रेड रंगों से बनाया जाता है।

    ये भी पढ़ें- अदाणी समूह स्टॉक में आज जोरदार उछाल! अदाणी पावर नहीं इसने कराई सबसे ज्यादा कमाई, खरीदने की मची लूट

    यह कंपी हार्ड जिलेटिन कैप्सूल और हार्ड सेल्यूलोज़ कैप्सूल का निर्माण करती है। इसके अलावा, यह कंपी एपीआई का उत्पादन भी करती है इनमें प्रमुख स्टेरॉयडल एपीआई प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)