Zomato वाले दीपिंदर गोयल की कंपनी ने अदाणी और टाटा को भी छोड़ा पीछे, हासिल किया ये बड़ा मुकाम
Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल की कंपनी ETERNALने मार्केट कैप के मामले में कई बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इटरनल के शेयरों में गुरुवार को 2.92 फीसदी की तेजी आई जिससे कंपनी का मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस उपलब्धि के साथ इटरनल ने टाटा मोटर्स टाइटन और अडाणी पोर्ट्स जैसी कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है।

नई दिल्ली। Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) की कंपनी इटरनल लिमिटेड ने इतिहास रच दिया है। जोमैटो की पैरेंट कंपनी ने अदाणी और टाटा ग्रुप की कंपनियों को मार्केट कैप के लिहाज से पीछे छोड़ दिया है। गुरुवार को ETERNAL के शेयरों में 2.92 फीसदी की तेजी देखी गई। NSE पर कंपनी के शेयर 337.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इससे इटरनल का मार्केट कैप 3.26 लाख करोड़ रुपये हो गया। और इस तरह इसने टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स, टाइटन और अदाणी की अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पोर्ट्स जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।
कंपनी ने मार्केट कैप के लिहाज से ETERNAL LIMITED सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एवेन्यू सुपरमार्ट्स को भी पीछे छोड़ दिया है। BSE पर इटरनल के शेयर 2.96 प्रतिशत बढ़कर 337.90 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान, शेयर 3.18 प्रतिशत बढ़कर 338.65 रुपये पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है।
ETERNAL ने अदाणी-टाटा की कंपनियों को छोड़ा पीछे
बाजार पूंजीकरण (Market Cap) के हिसाब से टॉप 100 कंपनियों की सूची में इटरनल 22वें स्थान पर रही। कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से आगे है, जिसका बाजार मूल्यांकन 3,24,847.42 करोड़ रुपये था, टाइटन कंपनी (3,11,692.84 करोड़ रुपये), एवेन्यू सुपरमार्ट्स (3,09,758.70 करोड़ रुपये), अडानी पोर्ट्स (3,05,087.22 करोड़ रुपये), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (2,99,591.29 करोड़ रुपये) और ओएनजीसी (2,96,454.28 करोड़ रुपये)।
5 दिनों में कितना भागे Zomato की पैरेंट कंपनी के शेयर
पिछले चार कारोबारी दिनों से कंपनी के शेयर में 5.11 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। कारोबार की समाप्ति पर, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,26,085.35 करोड़ रुपये था। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में इटरनल (ETERNAL LIMITED) सबसे अधिक लाभ में रही।
कितने तक जाएगा Eternal का शेयर
अगले 2-3 वर्षों में स्टोरों की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद के साथ, विदेशी ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ब्लिंकिट के शेयरों में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है, जो कि जोमैटो के मौजूदा शेयर मूल्य में पूरी तरह से परिलक्षित नहीं हो रहा है।
Goldman Sachs ने इटरनल के लिए आधार लक्ष्य 360 रुपये (Eternal Target Price) रखा है, जो पहले 340 रुपये था, जो 10 प्रतिशत की वृद्धि का संकेत देता है। इसकी तेजी की स्थिति इस शेयर में 44 प्रतिशत की संभावित वृद्धि का संकेत देती है।
Goldman ने कहा कि हाल के महीनों में अपेक्षाकृत स्थिर प्रतिस्पर्धी माहौल, क्रमिक स्टोर वृद्धि में मंदी और Blinkit के 1P संक्रमण के साथ, इस सेगमेंट में मार्जिन अगली दो तिमाहियों में NOV के 240 आधार अंकों तक बढ़ सकता है, और दिसंबर 2025 तक इस सेगमेंट के लिए एबिटा ब्रेक-ईवन पर पहुँच जाएगा, जो इस शेयर के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।