Zomato के शेयर बनेंगे रॉकेट, कराएंगे मोटी कमाई? एक साथ 6 ब्रोकरेज फर्म ने कहा खरीद लो, जानिए टारगेट प्राइस
जोमैटो के शेयरों (Zomato Share Price) ने तूफानी रफ्तार पकड़ी हुई है। मंगलवार को इसके शेयरों में 14 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई है। कई ब्रोकरेज फर्म ने एक साथ इसके शेयरों पर बॉय की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। यानी आने वाले समय में इसके शेयर और अधिक तेजी के साथ भाग सकते हैं।

नई दिल्ली। जोमैटो। खाने की डिलीवरी करने वाली कंपनी। नाम तो सुना ही होगा। इसकी पैरेंट कंपनी इटरनल है। इसका नाम शायद कम सुना होगा। लेकिन अब तो सुन ही लिया है। खैर नाम की बात बगल में रखते हैं और बात करते हैं इसके शेयरों की। जी हां शेयरों की। मंगलवार 22 जुलाई को शेयर मार्केट में इटरनल के शेयरों ने बवाल काटा। ऐसा बवाल कि पूछिए ही ना। आज इसके शेयर 14 फीसदी तक भागे। शेयरों में आई रफ्तार के पीछे की असल वजह इसके बिजनेस की रफ्तार है। सोमवार को इटरनल ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। नतीजे गदर थे। रेवेन्यू में बंपर उछाल देखने को मिला। प्रॉफिट भले घटा लेकिन और चीजें शानदार रहीं। इसी शानदार का असर मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार दिखा। इतना जोरदार कि एक साथ 6 ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दे डाली।
जागरण बिजनेस इस खबर 1 बजकर 20 मिनट पर लिख रहा है। इस समय NSE पर इसके शेयर 13.21 फीसदी की बढ़त के साथ 307.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड रह रहे हैं। अब आइए जान लेते हैं कि किन-किन ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो के शेयरों पर क्या राय और क्या टारगेट प्राइस दिया है।
जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस (Zomato Share Target Price)
- जेफरीज ने इटरनल के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
- इलारा कैपिटल ने इटरनल के शेयरों को बॉय करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने पॉजिटिव रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 340 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
- मोतीलाल ओसवाल ने भी जोमैटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। MOSL ने इटरनल के शेयरों का टारगेट प्राइस 330 रुपये किया है।
- नुवामा ने भी इटरनल के शेयरों पर बॉय की रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस 320 रुपये प्रति शेयर किया है।
- CLSA ने इटरनल के शेयरों पर कहा कि कंपनी पर नजर बनाए रखें। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 385 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
- वहीं, Macquarie ने जोमैटो के शेयरों पर न्यूट्रल रेटिंग दी है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।