Maruti और Aditya Birla Capital के शेयर खरीदने की सलाह, मिलेगा शानदार रिटर्न! फेस्टिव सीजन में होगी बल्ले-बल्ले
मोतीलाल ओसवाल ने मारुति सुजुकी और आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयर खरीदने (Stocks To Buy) की सलाह दी है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzki Share Price) पर प्रति शेयर 2100 रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है क्योंकि कंपनी को त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर की मांग में फिर से बढ़ने की उम्मीद है। वहीं आदित्य बिड़ला कैपिटल पर 20% रिटर्न की संभावना है।

नई दिल्ली। मोतीलाल ओसवाल ने दो नए शेयर खरीदने की सलाह दी है, जिनमें से एक पर आपको प्रति शेयर 2100 रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzki Share Price) और आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital Share Price) शामिल हैं।
Maruti Suzki Share Target
कल मारुति का शेयर 15790 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि इसके लिए मोतीलाल ने 17890 रुपये का टार्गेट दिया है। यानी ये 13 फीसदी या प्रति शेयर 2100 रुपये का रिटर्न दे सकता है।
मोतीलाल ने कहा है कि समय पर जीएसटी दरों में कटौती, सामान्य मानसून से ग्रामीण सेंटीमेंट को बढ़ावा, कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक ब्याज दरों में लगभग 100 आधार अंकों की कमी और इनकम टैक्स बेनेफिट जैसे फैक्टर्स से इस त्योहारी सीजन में ऑटो सेक्टर की मांग में फिर से बढ़ने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार हाल ही में लॉन्च हुए विक्टोरिस से मारुति को एसयूवी सेगमेंट में अपनी खोई हुई हिस्सेदारी वापस पाने में मदद मिलेगी। प्रमुख निर्यात बाजारों में ई-विटारा की बढ़ती मांग आने वाले महीनों में बिक्री में वृद्धि को बढ़ावा देगी। इसका अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया 16% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दर्ज करेगी।
Aditya Birla Capital Share Target
आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर कल 284 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि इसके लिए टार्गेट 340 रुपये का है। यानी ये 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मोतीलाल के अनुसार आदित्य बिड़ला कैपिटल धीरे-धीरे एक डिजिटली इनेबल्ड कस्टमर-फोकस्ड फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप हुआ है, जिसकी लोन, बीमा और एसेट मैनेजमेंट में अच्छी उपस्थिति है।
कंपनी अपने मेन बिजनेसों, एनबीएफसी, एचएफसी, एएमसी, और लाइफ एवं हेल्थ इंश्योरेंस में लगातार अच्छी वृद्धि दर्ज कर रही है, जिसे बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी, ऑपरेशनल लेवरेज और ग्राहक बढ़ाने की मजबूत गति से सहारा मिल रहा है।
इसकी 'वन एबीसी' स्ट्रेटजी क्रॉस-सेलिंग के अवसरों को बढ़ाती है, वॉलेट शेयर बढ़ाती है और कॉस्ट एफिशिएंसी में सुधार करती है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और डिस्ट्रिब्यूशन एक्सेस के विस्तार पर इसके फोकस से लॉन्ग टर्म ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलना चाहिए।
मोतीलाल का अनुमान है कि वित्त वर्ष 25-27 के दौरान इसका प्रॉफिट CAGR लगभग 26% रहेगा। क्रॉस-सेलिंग, डिजिटल में निवेश और 'वन एबीसी' का लाभ उठाने पर ज़ोर देने से बेहतर रिटर्न मिलेगा।
ये भी पढ़ें - बहुत तेजी से Yes Bank को अपना बना रहा जापान का SMBC! एक झटके में कर डाली 446 करोड़ शेयर खरीदने की डील
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है और निवेश की सलाह एक ब्रोकरेज फर्म की तरफ से दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।