IPO News: Groww से पहले ये ब्रोकरेज फर्म लिस्टिंग के तैयार, 23 सितंबर को खुलेगा आईपीओ; GMP अभी से भर रहा हुंकार
आनंद राठी 745 करोड़ रुपये का आईपीओ (Anand Rathi IPO GMP) लाने की तैयारी में है जो 23 सितंबर को खुलेगा। कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 393-414 रुपये तय किया गया है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर अभी से प्रीमियम पर हैं। कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रहेंगे। कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर को बंद होगा।

नई दिल्ली। ग्रो ने आईपीओ (Groww IPO) के लिए दोबारा अप्लाई किया है। मगर उससे पहले एक अन्य ब्रोकरेज फर्म शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार है। इसका आईपीओ 23 सितंबर को खुलने जा रहा है। ये कंपनी है आनंद राठी (Anand Rathi IPO)। आनंद राठी 745 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अच्छी बात ये है कि इसका शेयर ग्रे-मार्केट में अभी से अच्छे-खासे प्रीमियम पर चल रहा है।
Anand Rathi IPO Price Band
आनंद राठी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 393-414 रुपये रखा गया है। आईपीओ में सारे नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। वहीं कर्मचारियों के लिए 10 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रखे जाएंगे।
Anand Rathi IPO Price GMP
अभी आनंद राठी का आईपीओ खुलने में 5 दिन हैं, मगर अभी से इसका जीएमपी तगड़े रिटर्न का इशारा कर रहा है। इंवेस्टरगेन के अनुसार आनंद राठी का जीएमपी फिलहाल 60 रुपये है, जो कि प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (414 रुपये) पर 14.5 फीसदी रिटर्न का संकेत है। ध्यान रहे कि ये लिस्टिंग तक घट-बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें - बहुत तेजी से Yes Bank को अपना बना रहा जापान का SMBC! एक झटके में कर डाली 446 करोड़ शेयर खरीदने की डील
Anand Rathi IPO Price Listing
मुंबई स्थित स्टॉक ब्रोकर का आईपीओ 25 सितंबर को बंद होगा, जबकि एक दिन के लिए ये एंकर निवेशकों के लिए 22 सितंबर को खुलेगा। आईपीओ शेयर अलॉटमेंट 26 सितंबर तक फाइनल हो सकता है, जबकि आनंद राठी के शेयरों की लिस्टिंग 30 सितंबर को शेयर बाजार में हो सकती है।
कैसे रहे फाइनेंशियल नतीजे
हाल के वर्षों में इसका फाइनेंशियल प्रदर्शन अच्छा रहा है और वित्त वर्ष 2025 में इसका प्रॉफिट पिछले वर्ष के 77.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़कर 103.6 करोड़ रुपये हो गया। इसी वित्त वर्ष में रेवेन्यू 681.8 करोड़ रुपये से 24 प्रतिशत बढ़कर 845.7 करोड़ रुपये हो गया।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां एक आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।