रिलायंस, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया, किस टेलिकॉम कंपनी के शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई? देखिए ब्रोकरेज टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने इन तीनों टेलिकॉम शेयरों पर रिपोर्ट जारी कर टारगेट प्राइस दिए हैं। रिलायंस के शेयरों को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1650 रुपये प्रति शेयर कर दिया है जबकि भारती एयरटेल के शेयरों को भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 2050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

नई दिल्ली। देश में इस समय 3 प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों का दबदबा है, इनमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल (Bharti Airtel Stock Price) और वोडाफोन आइडिया शामिल है। इन तीनों कंपनियों के भारत में करोड़ों सब्सक्राइबर हैं, और इनकी कमाई साल दर साल बढ़ती जा रही है। हालांकि, वोडाफोन आइडिया कर्ज व नकदी संकट से जूझ रही है। अगर आप इन तीनों टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह जान लें कि रिटर्न के मामले में कहां ज्यादा फायदा मिल सकता है।
दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेयरी ने इन तीनों टेलिकॉम शेयरों पर रिपोर्ट जारी कर टारगेट प्राइस दिए हैं। इसमें ब्रोकरेज हाउस ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों को 'अंडरपरफार्म' की रेटिंग दी है। दरअसल, एजीआर बकाया मामले में सरकार से कोई ताजा राहत नहीं मिलने की उम्मीद के चलते ब्रोकरेज ने इस कंपनी के शेयरों पर टारगेट प्राइस घटाया है।
क्या हैं तीनों कंपनियों के शेयरों पर टारगेट प्राइस
-मैक्वेरी ने रिलायंस के शेयरों को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,650 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। दरअसल, जियो का टेलिकॉम बिजनेस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत आता है।
-मैक्वेरी ने भारती एयरटेल के शेयरों को लेकर भी पॉजिटिव रूख रखा है और 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग देते हुए 2,050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
-वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर 5 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है और 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है।
रिटर्न के लिहाज से कहां लगाएं पैसा
मैक्वेयरी ने भारती एयरटेल पर 2050 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि शेयर का मौजूदा भाव 1185 रुपय है। ऐसे में मौजूदा स्तर से यह स्टॉक 8 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का टारगेट प्राइस 1650 है जबकि करंट प्राइस 1386 रुपये है। ऐसे में रिलायंस का शेयर 15 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।
वहीं, वोडाफोन आइडिया के शेयरो का मौजूदा भाव 6.60 रुपये है और टारगेट प्राइस 5 रुपये है, इसलिए यह टेलिकॉम शेयर मौजूदा स्तरों से गिरावट दिखा सकता है। ऐसे में रिटर्न के लिहाज से रिलायंस के शेयर ज्यादा आकर्षक लग रहे हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।