Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Airtel Q1 Results: भारती एयरटेल के मुनाफे में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, साल दर साल 43 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:47 PM (IST)

    भारती एयरटेल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 43% बढ़कर 5947.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कुल परिचालन राजस्व 28.4% बढ़कर 49463 करोड़ रुपये हो गया। भारत में राजस्व 29% बढ़कर 37585 करोड़ रुपये हो गया और प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) 39 रुपये बढ़कर 250 रुपये हो गया। पिछले वर्ष यह 211 रुपये था।

    Hero Image
    Bharti Airtel Q1 Results: भारती एयरटेल के मुनाफे में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

    नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में उसके शुद्ध लाभ में वार्षिक आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि रही है। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 5,947.9 करोड़ रुपये रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वर्ष समान अवधि में कंपनी को 4,460 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि बीती तिमाही में उसका कुल परिचालन राजस्व 28.4 प्रतिशत बढ़कर बढ़कर 49,463 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 38,506.4 करोड़ रुपये था।

    रेवेन्यू में 29 प्रतिशत का उछाल

    भारत में कंपनी का राजस्व 29 प्रतिशत बढ़कर 37,585 करोड़ रुपये हो गया। बीती तिमाही में कंपनी के औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) में 39 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 250 रुपये हो गया है। पिछले वर्ष समान अवधि में एआरपीयू 211 रुपये था।

    सेक्शन वाइज कैसी रही ग्रोथ

    भारती एयरटेल के भारत में मोबाइल सेवा कारोबार से परिचालन से प्राप्त राजस्व पहली तिमाही में लगभग 22% बढ़कर 27,396 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में यह 22,527 करोड़ रुपये था।

    अन्य व्यवसायों में से, अफ्रीका में मोबाइल सेवा व्यवसाय से भारती एयरटेल के राजस्व में वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में 25% की वृद्धि दर्ज की गई, जो 12,083 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,636 करोड़ रुपये थी।

    भारती एयरटेल के शेयरों में दिखी हलचल

    भारती एयरटेल के शेयर मूल्य मंगलवार के शेयर बाजार सत्र के बाद 0.77% बढ़कर ₹1,929.75 पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद के समय यह ₹1,915.05 था। कंपनी ने 5 अगस्त 2025 को शेयर बाजार के परिचालन समय के बाद अपने पहली तिमाही के परिणामों की घोषणा की।

    इस दूरसंचार कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में शेयर बाजार के निवेशकों को उनके निवेश पर 250% से अधिक और पिछले एक वर्ष की अवधि में 31% से अधिक का लाभ दिया है।