Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI-HDFC और टाटा के भरोसे वाली इस छोटी सी कंपनी का Stock बना तूफान! लगा 20% अपर सर्किट; 1 महीने में दे चुका 32% रिटर्न

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:01 AM (IST)

    इंटेंस टेक्नोलॉजीज (Intense Technologies Share Price) के शेयर में आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह एक आईटी कंपनी है जिसके बड़े क्लाइंट्स में एसबीआई एचडीएफसी बैंक टाटा एआईजी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और वोडाफोन शामिल हैं। शेयर 17.70 रुपये या 20 फीसदी उछलकर 106.22 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का मार्केट कैपिटल 249.79 करोड़ रुपये है। एक महीने में इंटेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर करीब 32 फीसदी बढ़ा है।

    Hero Image
    इंटेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर बन गया रॉकेट, लगा 20% अपर सर्किट

    नई दिल्ली। एक छोटी सी कंपनी है इंटेंस टेक्नोलॉजीज (Intense Technologies Share Price), जिसके शेयर में आज 20 फीसदी अपर सर्किट लग गया है। ये एक आईटी कंपनी है, जिसके क्लाइंट्स में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टाटा एआईजी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और वोडाफोन शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक झटके में 100 रुपये के पार पहुंचा शेयर

    इंटेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर कल 88.52 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि ये पौने 10 बजे उछलकर 17.70 रुपये या 20 फीसदी उछलकर 106.22 रुपये पर पहुंच गया। तब से ये 20 फीसदी अपर सर्किट पर ही चल रहा है। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 249.79 करोड़ रुपये है।

    खास बात ये है कि इसके शेयर आज कोई बेच नहीं रहा है। साथ ही कंपनी ने कोई नई अपडेट भी नहीं दी है। इसलिए संभव है कि अधिक खरीदारी से ही इसका शेयर चढ़ा है

    इसके पिछले 52 हफ्तों का हाई 159.45 रुपये और लो 79.10 रुपये रहा है।

    क्या है कंपनी का बिजनेस

    इंटेंस टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल एंटरप्राइज सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन है जो बिजनेसों को डिजिटली ट्रांसफॉर्म होने के लिए AI-पावर्ड कस्टमर कम्युनिकेशन, डेटा मैनेजमेंट और लो-कोड एप्लिकेशन डेवलपमेंट में एक्सपर्टाइज रखती है। कंपनी ने दुनिया भर में अपनी विभिन्न कस्टमर प्रोजेक्ट्स के जरिए एक अरब से ज्यादा ग्राहकों को सफलतापूर्वक अपने साथ जोड़ा है।

    ये भी पढ़ें - Maruti और Aditya Birla Capital के शेयर खरीदने की सलाह, मिलेगा शानदार रिटर्न! फेस्टिव सीजन में होगी बल्ले-बल्ले

    कितना रहा है शेयर का रिटर्न

    • एक महीने में इंटेंस टेक्नोलॉजीज का शेयर करीब 32 फीसदी रहा है
    • 3 महीनों में ये 13.7 फीसदी चढ़ा है
    • 6 महीनों में शेयर 10.33 फीसदी उछला और 1 साल में 26 फीसदी लुढ़का है

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)