Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IEX के शेयर पर रखें नजर, खुलते ही दिख सकता है धमाकेदार एक्शन; एक्सचेंज ने जारी किए Q2 और सितंबर के कारोबारी आंकड़े

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 09:10 AM (IST)

    इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX Share Price) के शेयर में आज उछाल देखने को मिला। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 35217 मिलियन यूनिट बिजली का कारोबार किया जो पिछले साल से 16.1% अधिक है। हालांकि रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट्स के कारोबार में 30% की गिरावट आई है। सितंबर में IEX ने 11065 MU बिजली का कारोबार किया जो पिछले साल से 7.1% ज्यादा है।

    Hero Image
    आईईएक्स ने जारी किए Q2 और सितंबर के कारोबारी आंकड़े

    नई दिल्ली। भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिसिटी एक्सचेंज, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX Share Price) का शेयर आज फोकस में रहेगा। दरअसल आईईएक्स ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही और सितंबर के कारोबारी आंकड़े जारी किए हैं।

    आईईएक्स ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 35,217 मिलियन यूनिट (टीआरएएस को छोड़कर) बिजली का कारोबार किया, जो पिछले साल की तुलना में 16.1% की वृद्धि है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में टीआरएएस वॉल्यूम 603 मिलियन यूनिट रही, जबकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में यह 16.9 मिलियन यूनिट थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिमाही के दौरान, आईईएक्स ने 44.22 लाख रिन्यूएबल एनर्जी सर्टिफिकेट्स का कारोबार किया, जो पिछले साल की तुलना में 30% की गिरावट को दर्शाता है।

    डे-अहेड मार्केट और रियल-टाइम मार्केट

    हाइड्रो, विंड और कोयला आधारित उत्पादन से बेहतर सप्लाई ने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा लिक्विडिटी सुनिश्चित की, जिससे डे-अहेड मार्केट (DAM) और रियल-टाइम मार्केट (RTM) दोनों में कीमतें कम हुईं। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में DAM में मार्केट क्लियरिंग प्राइस औसतन 3.93 रुपये प्रति यूनिट रहा, जो साल-दर-साल 12.5 प्रतिशत कम है, जबकि RTM प्राइस औसतन 3.51 रुपये प्रति यूनिट रहा, जो 16.1 प्रतिशत की गिरावट है।

    25 अगस्त 2025 को, भारी वर्षा ने सप्लाई लिक्विडिटी को बढ़ावा दिया, जिससे RTM की कीमतें लगभग शून्य हो गईं, और एक ही समय ब्लॉक (सुबह 7:45 से सुबह 8:00 बजे तक) में 0.01 रुपये प्रति kWh का रिकॉर्ड निचला स्तर दर्ज किया गया।

    सितंबर में कैसा रहा परफॉर्मेंस

    सितंबर 2025 में, IEX ने 11,065 MU बिजली की कारोबारी मात्रा (TRAS को छोड़कर) दर्ज की, जो साल-दर-साल 7.1 प्रतिशत अधिक रही। सितंबर 2024 में 6.7 MU की तुलना में TRAS वॉल्यूम 289 MU रहा, जबकि REC ट्रेडिंग वॉल्यूम 39.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6.27 लाख यूनिट रह गया।

    सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में भारत की ऊर्जा खपत 145.91 BU तक पहुँच गई, जो साल-दर-साल 3.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। DAM में मार्केट क्लीयरिंग प्राइस औसतन 3.58 रुपये/यूनिट रहा, जो साल-दर-साल 14.5 प्रतिशत कम है, जबकि RTM औसतन 3.31 रुपये/यूनिट रहा, जो 16.8 प्रतिशत की गिरावट है।

    कितने पर है शेयर

    शुक्रवार को आईईएक्स का शेयर BSE पर 2.30 रुपये या 1.63 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 143.55 रुपये पर बंद हुआ। बीते हफ्ते इसका शेयर 2.79 फीसदी और एक महीने में 0.88 फीसदी चढ़ा।

    ये भी पढ़ें - IPO News: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का GMP ₹145 से उछलकर हो गया ₹250, 7 अक्टूबर से कर सकेंगे अप्लाई; ये बातें जानना जरूरी

    Source - BSE

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)