Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST में कटौती से ₹2500 तक के जूते-चप्पल होंगे सस्ते, कौन-कौन सी कंपनियों को होगा फायदा? शेयर लगाएंगे दौड़!

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:13 AM (IST)

    नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक (GST Council 56th Meeting) 3 सितंबर को आयोजित होगी। बैठक में 12% और 28% जीएसटी स्लैब को खत्म करने पर विचार किया जाएगा। कम कीमत वाले फुटवियर (GST on Footwear) पर जीएसटी में कटौती की संभावना है जिससे जूते और चप्पल सस्ते हो सकते हैं। ₹2500 तक के फुटवियर पर जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव है।

    Hero Image
    फुटवियर शेयरों पर पड़ सकता है पॉजिटिव असर

    नई दिल्ली। 3 सितंबर सुबह 11 बजे से नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक (GST Council 56th Meeting) शुरू होगी। बैठक में 12% और 28% जीएसटी स्लैब खत्म करके 12 फीसदी वाली ज्यादातर वस्तुएं-सेवाएं 5% और 28% वाली वस्तुएं और सेवाएं 18% वाले स्लैब में लाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद जताई जा रही है कि जीएसटी काउसिंल की बैठक में कम कीमत वाले फुटवियर पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती की जा सकती है। अगर ऐसा होता है जूते, सैंडल, स्लिपर आदि सस्ते हो सकते हैं, जिसका असर फुटवियर कंपनियों के शेयरों पर भी दिख सकता है।

    2500 रु तक कीमत वाले फुटवियर होंगे सस्ते

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीएसटी काउंसिल 2,500 रुपये तक की कीमत वाले फुटवियर पर जीएसटी रेट को मौजूदा 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रख सकती है, जिससे मिडिल क्लास सेगमेंट से मांग को बढ़ावा मिलेगा।

    इसके उलट 2,500 रुपये से अधिक कीमत वाले फुटवियर पर जीएसटी को मौजूदा 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा जा सकता है।

    क्यों होगा शेयरों को फायदा

    भारत में बड़ी संख्या मिडिल क्लास की है जिसके चलते 2,500 रुपये तक की कीमत वाले फुटवियर पर जीएसटी रेट को मौजूदा 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से बजट वाले जूते-सैंडल और चप्पलों की मांग बढ़ सकती है। इससे फुटवियर कंपनियों को बेनेफिट मिलेगा और उनके शेयर भी चढ़ सकते हैं।

    ये भी पढ़ें - GST Council 56th Meeting: कहां और कितने बजे शुरू होगी जीएसटी परिषद की बैठक, कौन-कौन होगा शामिल, ये रहेगा बड़ा एजेंडा

    किन शेयरों पर रखें नजर

    फुटवियर पर जीएसटी काउंसिल के किसी भी फैसले से जिन शेयरों पर असर पड़ सकता है, उनमें Relaxo Footwears, Campus Activewear, Liberty Shoes, बाटा इंडिया, खादिम इंडिया, मिर्जा इंटरनेशनल, मेट्रो ब्रांड्स, लेहर फुटवियर्स और सुपरहाउस शामिल हैं।

    इस लिस्ट में रेडटेप और Sreeleathers शामिल हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner