Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stocks in News Today: जीएसटी काउसिंल की बैठक के बीच इन शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी मूवमेंट

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:25 AM (IST)

    आज नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक (GST Council 56th Meeting) हो रही है जिसका असर शेयर बाजार (Stocks in News Today) पर पड़ने की संभावना है। जीएसटी स्लैब में बदलाव हो सकते हैं जिससे कुछ वस्तुएं 5% और कुछ 18% स्लैब में आ सकती हैं। टीसीएस ने ट्रिग के साथ साझेदारी की है वहीं इंडस टावर्स अफ्रीकी बाजारों में प्रवेश कर सकती है।

    Hero Image
    3 सितंबर को किन शेयरों पर रखें नजर

    नई दिल्ली। आज से नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक (GST Council 56th Meeting) होने जा रही है। जानकारों का अनुमान है कि इस बैठका शेयर बाजार पर भी असर पड़ेगा। वहीं चूंकि जीएसटी काउंसिल जीएसटी स्लैब में बदलाव कर सकती है, जिससे 12% और 28% जीएसटी स्लैब खत्म होंगे और 12 फीसदी वाली ज्यादातर वस्तुएं-सेवाएं 5% और 28% वाली वस्तुएं और सेवाएं 18% वाले स्लैब में आ सकती हैं, तो नतीजे में इसका चुनिंदा शेयरों पर भी असर पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई अन्य शेयर भी हैं, जो अलग-अलग घोषणाओं के कारण चर्चा में रहेंगे।

    Q1 Results Today

    बोरोसिल रिन्यूएबल्स, इरोस इंटरनेशनल मीडिया और टेलरमेड रिन्यूएबल्स 3 सितंबर को अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी

    TCS - सात सालों के 550 मिलियन यूरो के समझौते के तहत, टीसीएस ने अपने तीन प्रमुख मार्केट (डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे) में कारोबार को आसान और सिम्प्लिफाइड करने और टेक्नोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए ट्रिग के साथ साझेदारी की।

    Indus Towers - बोर्ड ने नाइजीरिया, युगांडा और जाम्बिया से शुरुआत करते हुए कंपनी के अफ्रीकी बाजारों में एंट्री को मंजूरी दे दी है।

    Waaree Energies - बोर्ड ने कंपनी द्वारा कोटसन्स में 192 करोड़ रुपये में 64% हिस्सेदारी की खरीदारी को मंज़ूरी दे दी है। इसके बाद, कोटसन्स इसकी सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी।

    PNC Infratech - कंपनी लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी के डेवलपमेंट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है।

    Adani Power - कंपनी को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में धीरौली खदान में ऑपरेशन शुरू करने के लिए कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

    Yes Bank - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है।

    E2E Networks - कंपनी को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से एक लेटर मिला है, जिसमें भारत के फाउंडेशनल एआई मॉडल को बनाने के लिए GNANI AI को 360 दिनों की अवधि के लिए H200 SXM और H100 SXM GPU अलॉटमेंट करने का प्रस्ताव है, जो कुल 1,29,94,560 GPU घंटे के बराबर है। इस ऑर्डर का मूल्य लगभग 177 करोड़ रुपये है।

    ये भी पढ़ें - GST Council 56th Meeting: कहां और कितने बजे शुरू होगी जीएसटी परिषद की बैठक, कौन-कौन होगा शामिल, ये रहेगा बड़ा एजेंडा

    DCM Shriram - डीसीएम श्रीराम ने क्लोरीन की सप्लाई के लिए आरती इंडस्ट्रीज के साथ लॉन्ग-टर्म समझौता किया है।

    UPL - एडवांटा एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा मॉरीशस ने 502 मिलियन डॉलर के वेंचर वैल्यूएशन पर यूपीएल कॉर्पोरेशन, मॉरीशस की सब्सिडियरी कंपनी डेको होल्डिंग्स यूके के तहत पोस्ट-हार्वेस्ट बिजनेस को खरीदने की मंजूरी दे दी है।

    Lemon Tree Hotels - कंपनी ने तीन नई होटल संपत्तियों - लेमन ट्री प्रीमियर, पुष्कर, लेमन ट्री प्रीमियर, अजमेर और कीज़ लाइट बाय लेमन ट्री होटल्स, अजमेर - की घोषणा की है। इनका प्रबंधन इसकी सब्सिडियरी कंपनी, कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा।

    Adani Energy Solutions - कंपनी की सहायक कंपनी, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) ने 2031 तक देय अपने 300 मिलियन डॉलर के 3.867% सीनियर सिक्योर्ड नोट्स में से 44.661 मिलियन डॉलर को खुद ही फिर से खरीदकर रद्द कर दिया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner