US Fed के ब्याज दरों पर फैसले से पहले टूटा अमेरिकी बाजार, टैरिफ डेडलाइन करीब आने से दबाव में Asian Markets
Global Market News Update मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले से पहले गिरावट के साथ बंद हुआ। एसएंडपी 500 नैस्डैक कंपोजिट और डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सभी लाल निशान में रहे। बुधवार को एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व के फैसलों और आर्थिक अनिश्चितता पर बनी हुई है।

नई दिल्ली। Global Market News Today: मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) लाल निशान में बंद हुआ, क्योंकि फ़ेडरल रिज़र्व के आगामी ब्याज दर फैसले से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.30% गिरकर 6,370.86 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.38% गिरकर 21,098.29 पर बंद हुआ।
वहीं डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones) 204.57 अंक या 0.46% गिरकर 44,632.99 पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि यह सुस्त कारोबारी सेशन फ़ेडरल रिज़र्व के अगले कदम और आर्थिक अनिश्चितता को लेकर बाज़ार की घबराहट को दर्शाता है।
इस बीच बुधवार को एशियाई बाजारों में भी सुस्त रुझान देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें - Swiss Banks में भारतीयों का कितना पैसा और उसमें कितना Black Money? सरकार ने खोले सारे राज !
Asian Stock Markets में मिला-जुला कारोबार
बुधवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सुबह करीब 7.25 बजे (भारतीय समय के अनुसार) जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 41.72 अंक या 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,632.83 और हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng Index) 96.24 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 25,428.21 पर है।
वहीं दूसरी तरफ साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 11.27 अंक या 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,241.84 पर है, जबकि चीन का एसएसई कंपोजिट (SSE Composite Index) 9.68 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,619.39 पर है।
क्यों है एशियाई बाजारों पर दबाव
एशिया-प्रशांत बाजारों में बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ शुरुआत हुई, क्योंकि अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने पुष्टि की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा शुक्रवार को कई व्यापारिक साझेदारों पर प्रमुख टैरिफ लगाने की समय सीमा को और विलंबित नहीं किया जाएगा। इसका असर कल अमेरिकी बाजार पर भी देखा गया।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की कोई सलाह नहीं दे रहा है। ध्यान रहे कि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।