Swiss Banks में भारतीयों का कितना पैसा और उसमें कितना Black Money? सरकार ने खोले सारे राज !
Black Money in Switzerland स्विस बैंकों में भारतीयों (Black Money in Swiss Banks) के पैसे को लेकर संसद में सवाल उठाए गए खासकर 2024 में जमा राशि में वृद्धि को लेकर। सरकार ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि बढ़ी है लेकिन इन आंकड़ों को काले धन का अनुमान लगाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

नई दिल्ली। स्विस बैंक में भारतीयों का कितना पैसा (Indians Money in Swiss Banks) है? ये एक ऐसा सवाल है, जो अकसर चर्चा में आता है। यही सवाल संसद में एक बार फिर उठा। सवाल में ये भी शामिल किया गया कि क्या साल 2024 में भारतीयों की जमा राशि तीन गुना बढ़कर लगभग 37,600 करोड़ रुपये हो गई? क्या इसमें काला धन (Black Money in Switzerland) भी शामिल है? और 2022 से अब तक विदेशों से कितना काला धन वापस लाया गया है? सरकार ने इस पर क्या जवाब दिया, आइए बताते हैं।
ये भी पढ़ें - भारत में Mukesh Ambani, तो पाकिस्तान-नेपाल-बांग्लादेश और श्रीलंका में कौन सबसे अमीर, कहां से कमाते हैं पैसा?
साल 2024 में बढ़ा पैसा
ऊपर बताए गए सवालों के जवाब में, केंद्र सरकार ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया और कहा कि स्विस नेशनल बैंक (SNB) के आंकड़े बताते हैं कि स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा राशि 2024 में बढ़ी है।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान के सवालों के एक लिखित उत्तर में कहा है कि SNB के आँकड़ों पर आधारित कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है कि 2024 में स्विस बैंकों में भारतीयों का पैसा पिछले वर्ष (यानी 2023) की तुलना में बढ़ा है।
37600 करोड़ रु की रकम के दावे पर क्या कहा
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि स्विट्जरलैंड में भारतीयों का पैसा 2024 में बढ़कर 37,600 करोड़ रुपये हो गया। पर संसद में इस पर स्पष्टीकरण देते हुए, वित्त मंत्रालय ने इन आंकड़ों की सरल व्याख्या को खारिज किया।
वहीं पंकज चौधरी ने एसएनबी के आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट्स का हवाला दिया, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इन आंकड़ों का इस्तेमाल भारतीयों के पास मौजूद काले धन का अनुमान लगाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
उनके मुताबिक एसएनबी के आंकड़ों में, ग्राहकों की जमा राशि (किसी देश में स्थित स्विस बैंकों की विदेशी शाखाओं में डिपॉजिट समेत)... और अन्य देनदारियों के संबंध में देय राशि शामिल है। यानी उनका कहना है कि जितना पैसा स्विस बैंकों में है, उस सबको काला धन नहीं माना जाना चाहिए।
स्विस बैंक से कितना पैसा आया वापस
सरकार ने ये भी बताया है कि कितना काला धन स्विस बैंक से वापस आया है। काला धन अधिनियम (बीएमए), 2015 के लागू होने के बाद 2015 में 3 महीने की वन-टाइम कम्प्लायंस विंडो के दौरान 684 खुलासों से 4,164 करोड़ रुपये की अघोषित विदेशी संपत्ति का पता चला, जिस पर 2,476 करोड़ रुपये का टैक्स और जुर्माना वसूला गया।
- 31 मार्च 2025 तक, बीएमए के तहत 1,021 एसेसमेंट्स पूरे किए गए, जिनसे 35,105 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स और जुर्माना लगाया गया
- इन मामलों में कुल 163 अभियोजन शिकायतें दर्ज की गईं
- टैक्स/जुर्माना/ब्याज के रूप में 338 करोड़ रुपये पहले ही वसूल किए जा चुके हैं
ये बात जानना जरूरी
यह बात जानना जरूरी है कि स्विस बैंकों में जमा सारे पैसे का मतलब हमेशा काला धन नहीं है। किसी भी व्यक्ति या संस्था का स्विट्जरलैंड में खाता रखना गैरकानूनी नहीं है। मगर शर्त ये है कि इस धन की घोषणा की गई हो और उस पर टैक्स चुकाया गया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।