Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gift Nifty दे रहा शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत का संकेत, अदाणी एंटरप्राइजेज, विप्रो, मारुति और केनरा बैंक पर रखें नजर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 07:43 AM (IST)

    आज गिफ्ट निफ्टी शेयर बाजार (Stock Market Today) में कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है जो 25156.50 पर है। अमेरिकी बाजार में मजबूती के बाद एशियाई बाजारों में तेजी है। कई कंपनियों के शेयरों पर नजर (Stocks in News Today) रहेगी जैसे Mangal Electrical Industries Wipro Transrail Lighting NCC Adani Enterprises आदि। इन कंपनियों को नए ऑर्डर्स मिले हैं और कुछ ने नई साझेदारियाँ की हैं।

    Hero Image
    शेयर बाजार में हो सकती है कमजोर शुरुआत

    नई दिल्ली। सोमवार को आई गिरावट के बाद आज फिर गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty Today) शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है। सुबह करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी 24 पॉइंट्स या 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 25156.50 पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ अमेरिकी शेयर बाजार में कल आई मजबूती के बाद आज एशियाई बाजारों भी पॉजिटिव माहौल है। कल अमेरिकी शेयर बाजार में ट्रेड पर बातचीत, कॉरपोरेट एक्टिविटीज और फेडरल रिजर्व के सकारात्मक फैसले की उम्मीद से एसएंडपी 500 0.4% चढ़कर एक और रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गया। जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.8% की बढ़त हुई, मगर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 14 अंक गिरकर लगभग स्थिर रहा।

    एशियाई बाजारों में तेजी

    सुबह जापान का 132.44 पॉइंट्स या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 44,900.56, चीन का SSE Composite Index 5.19 पॉइंट्स या 0.13 फीसदी चढ़कर 3,865.70 और साउथ कोरिया का कॉस्पी 26.43 पॉइंट्स या 0.78 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,433.74 पर है।

    इसी तरह हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 58 पॉइंट्स या 0.22 फीसदी चढ़कर 26,504.56 पर है।

    किन शेयरों पर रहेगी नजर (Stocks in News Today)

    Mangal Electrical Industries - आज तिमाही  नतीजे जारी करेगी।

    Wipro - आईटी कंपनी ने विप्रो साइबरशील्ड एमडीआर लॉन्च करने के लिए क्राउडस्ट्राइक के साथ साझेदारी की है, जो एक एआई-पावर्ड यूनिफाइड मैनेज्ड एंटरप्राइज सिक्योरिटी ऑपरेशंस (एमएसएस) है।

    Transrail Lighting - कंपनी को 421 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जिनमें एक नए अफ्रीकी देश में एक बड़ी ट्रांसमिशन लाइन का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है।

    NCC - कंपनी को जमुई जिले में बरनार जलाशय, बांध संरचनाओं, सिंचाई चैनलों और अन्य संबंधित कार्यों के लिए जल संसाधन विभाग, बिहार से 2,090.5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

    Adani Enterprises - कंपनी को सोनप्रयाग को केदारनाथ से जोड़ने वाली रोपवे परियोजना के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन (एनएचएलएमएल) से ठेका मिला है।

    Sanghvi Movers - संघवी मूवर्स की सहायक कंपनी संग्रीन फ्यूचर रिन्यूएबल को प्रमुख स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों (आईपीपी) से 292 करोड़ रुपये के बड़े ऑर्डर मिले हैं।

    Mishra Dhatu Nigam - कंपनी को 136 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही, मिधानी की कुल ऑर्डर बुक अब लेटेस्ट डेट तक 1,983 करोड़ रुपये हो गई है।

    IndusInd Bank - क्रेड ने एक नया क्रेडिट कार्ड प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसमें सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रिवॉर्ड्स और फ्लाइट्स, होटलों, सैकड़ों मर्चेंट्स और हजारों प्रोडक्ट्स पर तुरंत और रिडेम्पशन ऑप्शन शामिल हैं।

    Zydus Lifesciences - ज़ाइडस फार्मास्यूटिकल्स (यूएसए) इंक की सब्सिडियरी कंपनी जायवेट एनिमल हेल्थ ने फेनिलप्रोपेनोलामाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट की पहली एफडीए-अनुमोदित जेनेरिक दवा लॉन्च की है।

    Wendt (India) - निनाद गाडगिल ने 15 सितंबर से कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है।

    Canara Bank - बैंक की सहायक कंपनी, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई।

    Maruti Suzuki India - कंपनी ने बिल्कुल नई विक्टोरिस की शुरुआती कीमत 10,49,900 रुपये घोषित कर दी है। इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।

    JSW Infrastructure - कंपनी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू कोलकाता कंटेनर ने पोर्ट अथॉरिटी के साथ ऑर्डर मिलने की तारीख से 30 वर्ष की अवधि के लिए रियायत समझौता किया है।

    ये भी पढ़ें - इकलौती भारतीय कंपनी जो निकालती है जमीन से सोना, आप भी खरीद सकते हैं इसके शेयर; भाव सुनकर उड़ जाएंगे होश

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है और निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)