Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने बनाया TCS का दुनिया में सबसे बड़ा ऑफिस, 50 लाख वर्ग में फैला, तैयार होने में खर्च हो गए इतने अरब

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:36 PM (IST)

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 13 साल बाद भोपाल में अपना ऑफिस बंद कर रही है। कंपनी जून 2025 में ऑफिस बंद कर देगी। टीसीएस का सबसे बड़ा ऑफिस (TCS Largest Office) चेन्नई के सिरुसेरी में है जो 70-71 एकड़ में फैला है। इसमें 25000 प्रोफेशनल्स की क्षमता है। इस कैम्पस को बनाने में 6 साल लगे और इसकी लागत 876 करोड़ रुपये थी। यह एशिया का सबसे बड़ा सिंगल-कंपनी कैम्पस है।

    Hero Image
    चेन्नई में है टीसीएस का सबसे बड़ा ऑफिस

    नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 13 साल बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में मौजूद अपना ऑफिस बंद करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून 2025 में कंपनी ने वहां ऑफिस बंद कर दिया था और अब धीरे-धीरे वहां से अपनी ट्रांसफर कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीसीएस के दुनिया भर में कई ऑफिस हैं। इसके 55 देशों में 200 से अधिक ऑफिस हैं। पर इनमें सबसे बड़ा ऑफिस कौन सा है? आइए जानते हैं।

    70-71 एकड़ में है फैला

    भारत के चेन्नई में मौजूद टीसीएस सिरुसेरी कैम्पस (TCS Siruseri Campus), दुनिया में टीसीएस का सबसे बड़ा ऑफिस है। यह कैम्पस 70-71 एकड़ में फैला है और इसका बिल्ट-अप एरिया 50 लाख वर्ग फुट से ज्यादा में फैला है।

    टीसीएस का यह इतना अहम कैम्पस एशिया का सबसे बड़ा सिंगल-कंपनी कैम्पस भी है और टीसीएस के ऑपरेशन और इसकी विशाल वर्कफोर्स के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में भी काम करता है।

    कितने लोगों के लिए है जगह

    टीसीएस के टीसीएस सिरुसेरी कैम्पस में 25000 प्रोफेशनल्स की कैपेसिटी है। वहीं इसमें एक बड़ा स्पोर्ट्स कैम्पस शामिल है, जो कर्मचारियों के एंटरटेनमेंट के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। इस पूरे कैम्पस में कई बिल्डिंग हैं।

    कितने में बना और किसने बनाया

    टीसीएस के सबसे बड़े कैम्पस को बनाने में 6 साल का समय लगा था। इसे 2012 से 2018 के बीच बनाया गया। वहीं इसकी कंस्ट्रक्शन कॉस्ट 876 करोड़ रुपये रही। सिरुसेरी कैम्पस को उरुग्वे की आर्किटेक्चरल फर्मों कार्लोस ओट आर्किटेक्ट्स और कार्लोस पोंस डी लियोन आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया था।

    इस विशाल आईटी पार्क का निर्माण और डेवलपमेंट टाटा ग्रुप द्वारा किया गया था ताकि इसके पूरा होने पर इसे एशिया का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस कैम्पस बनाया जा सके।

    क्या-क्या हैं खास सुविधाएं

    टीसीएस के चेन्नई वाले सिरुसेरी स्थित टेक्नो पार्क में 6 इंजीनियरिंग ब्लॉक, कस्टमर केयर सेंटर और जनरल सर्विसेज ब्लॉक भी है। यहां ट्रेनिंग और लाइब्रेरी ब्लॉक भी है।

    ये भी पढ़ें - इकलौती भारतीय कंपनी जो निकालती है जमीन से सोना, आप भी खरीद सकते हैं इसके शेयर; भाव सुनकर उड़ जाएंगे होश