भूल जाओ शीबा इनु-डॉगकॉइन! ये नया Crypto Token मचाने आ रहा तहलका; अगले 15 दिन में होगा लॉन्च
क्रिप्टो बाजार में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है जहाँ पुराने टोकन से ध्यान हटकर यूटिलिटी-ड्रिवन नई एसेट्स की ओर रुझान बढ़ रहा है। शीबा इनु कॉइन की कीमत ...और पढ़ें

नई दिल्ली। जानकार क्रिप्टो में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं। ये बदलाव पुराने टोकन से हटकर यूटिलिटी-ड्रिवन नई एसेट्स की तरफ रुझान है। जैसे कि साल 2025 में शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Price) की कीमत में 20% की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन रेमिटिक्स (Remittix Lauch Date) नामक एक सफल प्रोजेक्ट के बारे में इस समय खूब चर्चा है, जिससे शीबा इनु पर फोकस कम हो गया है।
फिलहाल रेमिटिक्स लॉन्च नहीं हुआ, मगर इसका वॉलेट लॉन्च 30 सितंबर तक हो सकता है। बता दें कि अनलिस्टेड सेगमेंट में रेमिटिक्स का रेट (Remittix Coin Price) 0.4 डॉलर (8.83 रुपये) चल रहा है। पर इसके रेट में, खासकर वॉलेट लॉन्च के बाद, कई गुना बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कहां तक पहुंच सकता है रेट
एनालिटिक्स इनसाइट के अनुसार कई अनुभवी निवेशकों का मानना है कि रेमिटिक्स का रेट (Remittix Price Prediction) 0.10 डॉलर से बढ़कर 4 डॉलर (353 रुपये) के पार जा सकता है। माना जा रहा है कि ये कोई हाइप या हवाबाजी नहीं; बल्कि "मिस इट रिगरेट इट" (मौका हाथ से निकलने पर पछताना) मनोविज्ञान से प्रेरित कैपिटल का एक जानबूझकर किया गया रोटेशन है, जो हर तेजी वाले मार्केट की पहचान है।
9 रुपये से 353 रुपये पहुंचेगा रेट?
अनुमानों के अनुसार रेमिटिक्स का रेट 9 रुपये से 353 रुपये पर पहुंच सकता है। इससे निवेशकों को 3822 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है, जिससे निवेशकों का पैसा 38 गुना से अधिक हो जाएगा। इतने रिटर्न के आधार पर अगर मौजूदा रेट पर रेमिटिक्स में 2.63 लाख रुपये का निवेश कर दें तो वे 1 करोड़ रुपये बन सकते हैं।
कहां होगी रेमिटिक्स की लिस्टिंग
यह एक DeFi (Decentralised Finance) प्रोजेक्ट है, जिसका रियल वर्ल्ड में क्लियर मिशन है - क्रॉस बॉर्डर पेमेंट को तेज, सस्ता और सीमलेस बनाना। इसका मोमेंटम अनदेखा करने लायक नहीं है। इसकी लिस्टिंग बिटमार्ट और एलबैंक जैसे सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंजों पर होगी।
इस टोकन के लिए $25.5 मिलियन से ज़्यादा की राशि पहले ही जुटाई जा चुकी है और इसकी लिस्टिंग की भी पुष्टि हो चुकी है।
किसने किया है डेवलप
रेमिटिक्स को एक्सपीरियंस्ड ब्लॉकचेन इंजीनियर्स, फिनटेक एक्सपर्ट्स और प्रोग्रामर्स की एक अज्ञात टीम ने डेवलप किया है। रेमिटिक्स के कुछ ही महीनों में 26,000 से ज्यादा होल्डर्स हो गए हैं और 320,000 से ज्यादा गिवअवे एंट्रीज हो चुकी हैं। जानकारों के अनुसार अभी मार्केट में तेज उछाल आने से पहले RTX टोकन खरीदने का सही समय है।
ये भी पढ़ें - कौन है भारत का सबसे अमीर इंजीनियर? नाम तो आपने भी सुना होगा, जेब में है ₹9 लाख करोड़ से भी ज्यादा दौलत
(डिस्क्लेमर: यहां एक क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।