Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Reforms के ऐलान से ऑटोमोबाइल शेयरों ने भरी उड़ान ! 4.7% चढ़ा ऑटो इंडेक्स, हुंडई-मारुति-TVS 7-9% तक उछले

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:18 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को जीएसटी रिफॉर्म (GST Reforms) का ऐलान किया। इससे ऑटोमोबाइल कंपनियों को काफी फायदा होगा क्योंंकि उनके लिए टैक्स रेट कम हो जाएगा। इसी उम्मीद के कारण आज ऑटोमोबाइल शेयरों में जोरदार तेजी है। मारुति-हुंडई और टीवीएस जैसे शेयर 7 से 9 फीसदी तक चढ़े हुए हैं।

    Hero Image
    ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी, 9 फीसदी तक की उछाल

    नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार तेजी दिख रही है, जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर को जबरदस्त फायदा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से वस्तु एवं सेवा कर (GST Reforms) में बड़े सुधार का ऐलान किया, जिससे ऑटोमोबाइल कंपनियों को काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी का नतीजा है कि आज ऑटोमोबाइल शेयरों (Auto Stocks) में जबरदस्त खरीदारी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - काश ! 1 महीने पहले इन पांच में से खरीदा होता कोई शेयर, तो ढाई गुना तक हो जाता पैसा, आपने खरीदा या नहीं?

    ऑटो इंडेक्स में जोरदार उछाल

    BSE Auto इंडेक्स में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। करीब सवा 11 बजे ये 2497.68 पॉइंट्स या 4.63  फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 56,435.21 पर है। एक्सपर्ट्स के अनुसार नए जीएसटी रिफॉर्स का मकसद चार स्लैब वाले टैक्स स्ट्रक्चर को दो स्लैब (5% और 18%) तक सीमित करना है। इसके साथ ही उच्चतम जीएसटी रेट 28% को 12% रेट के साथ खत्म करना है।

    इस सुधार से ऑटोमोबाइल और सीमेंट जैसे क्षेत्रों को काफी फायदा हो सकता है, जिन पर वर्तमान में सबसे ज्यादा जीएसटी लगता है। नए रिफॉर्म से सीमेंट सेक्टर के अलावा ऑटो सेक्टर के लिए जीएसटी रेट कम होगी। इसीलिए ऑटोमोबाइल शेयर चढ़े हुए हैं।

    कौन-से शेयरों में सबसे अधिक तेजी

    • हुंडई : 9 फीसदी
    • मारुति सुजुकी : 8.29 फीसदी
    • अशोक लेलैंड : 7.38 फीसदी
    • टीवीएस मोटर : 7.29 फीसदी
    • हीरो मोटोकॉर्प : 6.5 फीसदी
    • यूनो मिंडा : 6.3 फीसदी

    ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा बूस्टर

    माना जा रहा है कि जीएसटी रिफॉर्म के तहत ऑटो सेक्टर को मिलने वाला संभावित फायदा एक बड़ा बूस्टर है। ऑटो इंडस्ट्री, खासकर मारुति जैसी ओईएम कंपनियों, को सबसे ज्यादा टैक्स भरना पड़ता है। इसलिए, मारुति और यहाँ तक कि हुंडई मोटर्स जैसे शेयरों में आज बाज़ार में तेज़ी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)