काश ! 1 महीने पहले इन पांच में से खरीदा होता कोई शेयर, तो ढाई गुना तक हो जाता पैसा, आपने खरीदा या नहीं?
यहाँ कुछ शेयरों की जानकारी दी गई है जिन्होंने पिछले एक महीने में अच्छा रिटर्न (Top Performing Stocks) दिया है। इनमें एलीटकॉन इंटरनेशनल शामिल है जिसने 152.40% का रिटर्न दिया। ब्लू कोस्ट होटल्स ने 152.12% का रिटर्न दिया जबकि क्रेओन फाइनेंशियल ने 138.84% का रिटर्न दिया। ईशा मीडिया रिसर्च ने 129.60% और गोल्डन लेजेंड लीजिंग एंड फाइनेंस ने 105.26% का रिटर्न दिया।

नई दिल्ली। कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो बहुत कम अवधि में तगड़ा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। इनमें अकसर स्मॉल या माइक्रो कैप शेयर होते हैं। ये शेयर अस्थिरता के चलते जोखिम वाले भी होते हैं, पर इन्हीं के निवेशकों को जल्दी से मालामाल बनाने की संभावना होती है।
ऐसे ही 5 शेयर हैं, जिन्होंने बीते एक महीने में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है और निवेशकों का पैसा ढाई गुना तक कर दिया है। यहां हम आपको इन्हीं शेयरों की जानकारी देंगे।
Elitecon International Share Price
एलीटकॉन इंटरनेशनल वो शेयर है, जिसने एक महीने में 152.40 फीसदी रिटर्न दिया और निवेशकों का पैसा ढाई गुना कर दिया। इसके बाद इस शेयर में आज भी 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया है और ये 331.25 रु पर पहुंच गया। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 52,950.31 करोड़ रु है।
Blue Coast Hotels Share Price
ब्लू कॉस्ट होटल्स एक होटल इंडस्ट्री की कंपनी है। इसका शेयर पिछले एक महीने में 34.21 रु से 86.25 रु पहुंच गया, जिससे निवेशकों को 152.12 फीसदी रिटर्न मिला। ये भी निवेशकों के 1 लाख रु को 1 महीने में 2.5 लाख रु से अधिक बना चुका है।
ब्लू कॉस्ट होटल्स एक बहुत छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 141.31 करोड़ रु है।
Kreon Finnancial Share Price
ये शेयर बीते एक महीने में 19.93 रु से 47.60 रु तक चढ़ चुका है, जिससे शेयरहोल्डर्स को 138.84 फीसदी रिटर्न मिला। इसकी मार्केट कैप सिर्फ 96.26 करोड़ रु है। क्रेओन फाइनेंशियल फाइनेंसिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
Esha Media Research Share Price
ईशा मीडिया रिसर्च भी पिछले एक महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना करने में सफल रहा। इसने इस दौरान 129.60 फीसदी का रिटर्न दिया और ये 11.52 रु से 26.45 रु पर पहुंच गया। ये मात्र 20.65 करोड़ रु मार्केट कैप वाली कंपनी है।
Golden Legand Leasing and Finance Share Price
इस शेयर ने 105.26 फीसदी रिटर्न देते हुए, 7.60 रु से 15.60 रु (14 अगस्त तक) तक की छलांग लगाई है। आज भी इस शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट लगा है और ये 16.38 रु पर पहुंच गया है। इसकी मार्केट कैपिटल 24.36 करोड़ रु है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।