Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Zero Balance Savings Account: मिनिमम बैलेंस का नहीं है झंझट, जानिए कितना मिलता है ब्याज

    By NiteshEdited By:
    Updated: Wed, 27 May 2020 06:35 PM (IST)

    SBI Zero Balance Savings Account भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ICICI HDFC बैंक और एक्सिस बैंक सहित भारत के टॉप बैंक अपने ग्राहकों के लिए जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की सुविधा देते हैं।

    SBI Zero Balance Savings Account: मिनिमम बैलेंस का नहीं है झंझट, जानिए कितना मिलता है ब्याज

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक सहित भारत के टॉप बैंक अपने ग्राहकों के लिए जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की सुविधा देते हैं। जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में ग्राहक को खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाता, जिसे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के रूप में जाना जाता है, मुख्य रूप से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए है, ताकि वे खाता में पैसा बनाए रखने में सक्षम नहीं होने के कारण चार्ज या फीस देने के बजाये बचत कर सकें। इस खबर में हम आपको SBI के Zero बैलेंस सेविंग अकाउंट से जुड़ी हर जानकारी बता रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से चली गई है नौकरी या आय हो गई है कम, तो ये 4 टिप्स आपके काम आएंगे

    1. SBI BSBD खाता उन सभी व्यक्तियों के द्वारा खोला जा सकता है जिनके पास वैध पता है और (KYC) दस्तावेज है।

    2. SBI जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को सिंगल, ज्वाइंटली, या तो सर्वाइवर के साथ खोला जा सकता है।

    3. इस खाते में एक भी पैसा न हो तो भी कोई समस्या वाली बात नहीं है।

    4. SBI नियमित बचत बैंक खातों की तरह जीरो बैलेंस अकाउंट पर भी समान ब्याज दर देता है। बैंक 1 लाख रुपये से कम जमा पर प्रति वर्ष 3.25% की ब्याज दर देता है।

    5. SBSA खाते के साथ चेक बुक सुविधा उपलब्ध नहीं है।

    यह भी पढ़ें:  क्या है No Cost EMI, कहीं मार्केटिंग टैक्टिक्स में तो नहीं फंस रहे आप, पहले जानिए फिर करिए शॉपिंग

    6. खाताधारक के पास यदि पहले से ही एक मूल बचत बैंक जमा खाता है तो कोई अन्य बचत बैंक खाता नहीं हो सकता है।

    7. यदि ग्राहक के पास पहले से बचत बैंक खाता है, तो मूल बचत बैंक जमा खाता खोलने के 30 दिनों के भीतर बंद करना होगा।

    8. SBI जीरो बैलेंस बचत खाता से एक महीने में अधिकतम 4 बार मुफ्त नकद निकासी कर सकते हैं, जिसमें स्वयं और अन्य बैंक के एटीएम से निकासी शामिल है।

    9. SBI जीरो बैलेंस बचत खाता के लिए RuPay ATM डेबिट कार्ड नि: शुल्क जारी किया जाएगा, इसके लिए कोई वार्षिक या रखरखाव शुल्क नहीं लगेगा।

    10. SBI निष्क्रिय खातों की सक्रियता पर कोई शुल्क नहीं लेता है। कोई खाता बंद करने का शुल्क भी नहीं लगाया जाता है।