Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है No Cost EMI, कहीं मार्केटिंग टैक्टिक्स में तो नहीं फंस रहे आप, पहले जानिए फिर करिए शॉपिंग

    By NiteshEdited By: Nitesh
    Updated: Wed, 20 May 2020 05:21 PM (IST)

    No Cost EMIको तीन भागों में बांटा गया है- रिटेलर बैंक और कंज्यूमर। आपने अक्सर देखा होगा कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड पर No Cost EMIका ऑप्शन देते हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ऑनलाइन शॉपिंग के वक्त अक्सर No Cost EMI लिखा दिख जाता है। क्या आपको इसका मतलब पता है? No Cost EMIके साथ कंपनियां डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर देती हैं। क्या आपको कोई सामान No Cost EMI देखकर खरीद लेना चाहिए, क्या आप इससे फायदे में रहेंगे। हम इस खबर में बता रहे हैं कि No Cost EMIक्या होती है, और यह कैसे काम करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Cost EMI का मतलब समझिये

    सुनने में No Cost EMI का मतलब ऐसा जान पड़ता है कि आपको लोन पर कोई ब्याज नहीं देना। लेकिन असल में आपका बैंक दिये गये डिस्काउंट को ब्याज के रूप में वापस ले लेता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वर्ष 2013 में बैंकों को फुटकर उत्पाद पर जीरो फीसद EMI स्कीम पेश करने से मना कर दिया था। फिर बैंकों ने इसका दूसरा विकल्प निकाला। 

    यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को अब अगले तीन महीने मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, सरकार ने EPF योगदान में कटौती की घोषणा को किया लागू

    कैसे करती है काम

    No Cost EMIको तीन भागों में बांटा गया है- रिटेलर, बैंक और कंज्यूमर। आपने अक्सर देखा होगा कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड पर No Cost EMIका ऑप्शन देते हैं। हालांकि, इस डील को पाने के लिए आपके पास उस बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा आप नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से ईएमआई कार्ड ले सकते हैं। रिटेलर्स उन प्रोडक्ट्स पर No Cost EMIका विकल्प देता जो उसे जल्दी बेचने होते हैं। कुछ ईएमआई कार्ड के लिए फीस चुकानी होती है। No Cost EMIकी स्थिति में रिटेलर्स कंज्यूमर को ब्याज जितनी राशि का डिस्काउंट दे देता है।

    No Cost EMIलेना चाहिए

    एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आरबीएल बैंक लिमिटेड, येस बैंक लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, आइसीआइसीआइ बैंक लिमिटेड, स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर No Cost EMIका विकल्प देते हैं।

    बता दें कि ज्यादातर मामलों में नकदी पर डिस्काउंट ईएमआई से ज्यादा नहीं होता है। यह एक तरह से मार्केटिंग का तरीका है ताकि पुराना स्टॉक खत्म किया जा सके। जानकार बताते हैं कि आपको व्हाइट गुड्स (वाशिंग मशीन, एसी, मोबाइल फोन, फ्रिज) के लिए लोन लेने से बचना चाहिए। इसलिए मार्केटिंग टैक्टिक्स को समझें फिर खरीदारी करें।

     

    comedy show banner
    comedy show banner