Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे कारोबार के लिए चाहिए थोड़ा Loan, तो सीधे पहुंचे इस पोर्टल पर, 200 से ज्यादा कंपनियां देने बैठी हैं पैसा

    प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 8 अप्रैल 2015 को शुरू हुई जिसका मकसद गैर-कॉर्पोरेट गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक के लोन देना है। जनसमर्थ पोर्टल (jansamarth portal) भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है। यहां लोन के लिए एलिजिबिलिटी चेक करने ऑनलाइन आवेदन करने और सरकारी लोन स्कीमों के लिए डिजिटल प्रोसेस जैसी सुविधाएं हैं।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Mon, 25 Aug 2025 11:40 AM (IST)
    Hero Image
    सरकारी लोन योजनाओं के लिए है जनसमर्थ पोर्टल

    नई दिल्ली। MSME Loan: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) को 8 अप्रैल 2015 को नॉन-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक के लोन देने के मकसद से शुरू किया गया था। इन लोन को पीएमएमवाई के तहत मुद्रा लोन के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। ये लोन कमर्शियल बैंकों, आरआरबी (Regional Rural Banks), स्मॉल फाइनेंस बैंकों, सहकारी बैंकों, एमएफआई (Micro-Finance Institution) और एनबीएफसी (NBFC) द्वारा दिए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप इनमें से किसी भी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं या फिर एक सरकारी पोर्टल पर जा सकते हैं, जहां आपको सीधे लोन के लिए अप्लाई करने की सुविधा मिलेगी। PMMY की तरह ही और भी कई सरकारी लोन योजनाएं हैं, जिनकी जानकारी आपको इसी पोर्टल पर मिल जाएगी और आप यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं।

    ये है खास पोर्टल

    जिस पोर्टल की हम बात कर रहे हैं वो है जनसमर्थ (jansamarth.in), जो भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और वेबसाइट है। यहां सभी सरकारी क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं का एक्सेस एक प्लेटफॉर्म पर मिलता है।

    यहां आप लोन के लिए एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन और सरकारी लोन स्कीमों के लिए डिजिटल प्रोसेस जैसी सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं।

    कौन-कौन सी योजनाएं हैं उपलब्ध

    जनसमर्थ पोर्टल पर किसानों के लिए ई-किसान उपज निधि, एग्री लोन-किसान क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड-मत्स्य पालन जैसी योजनाएं उपलब्ध हैं। वहीं बिजनेस लोन के लिए बुनकर मुद्रा योजना, मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना समेत कुल 5 योजनाएं हैं।

    ये हैं जनसमर्थ पोर्टल के फायदे

    • यह भारत सरकार के सपोर्ट वाला एक डिजिटल पोर्टल है
    • आसान एक्सेस के लिए क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं की एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर जानकारी
    • सरकारी फायदों और लोन के लिए आवेदन करने और प्राप्त करने की प्रोसेस को आसान बनाकर इंक्लूजिव ग्रोथ को बढ़ावा देना
    • यह पोर्टल एलिजिबिलिटी गाइडेंस प्रोवाइड करने, सही योजनाओं की सलाह देने और लोन प्रोसेस को ऑटोमेट करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
    • यह डिजिटल वेरिफिकेशन और प्रोसेस ऑटोमोशन के लिए यूआईडीएआई, एनएसडीएल और सीबीडीटी जैसी अन्य सरकारी संस्थाओं के साथ इंटीग्रेट हुआ है

    ये भी पढ़ें - रोज खाते हैं टमाटर, कभी सोचा भारत में कहां होता है सबसे ज्यादा उत्पादन, ये राज्य है नंबर 1

    200 से ज्यादा बैंक और कंपनियां

    कुल 12 लोन स्कीमों और 6 लोन कैटेगरियों के साथ जनसमर्थ पोर्टल पर 200 से अधिक बैंक और कंपनियां मौजूद हैं, जो संभावित लाभार्थियों को लोन देते हैं। इतना ही नहीं आप अपनी लोन संबंधी कोई शिकायत भी यहीं दर्ज कर सकते हैं। FAQ सेक्शन में आपको सारे कॉमन सवालों के जवाब भी मिल जाएंगे।