Tariff की टेंशन के बीच भारत में ₹6 लाख करोड़ रु का निवेश करेगा ये देश ! जानें कौन है ये पक्का दोस्त
जापान भारत में बड़ा निवेश करने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जापान (PM Modi Japan Visit) के नए प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। उम्मीद है कि जापान भारत में 10 लाख करोड़ येन का निवेश करेगा जो बुनियादी ढाँचे और विनिर्माण को बढ़ावा देगा। दोनों देश रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर भी चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ की टेंशन के बीच विदेशी निवेश के लिहाज से भारत के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल जापान, भारत में बड़ा निवेश करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Japan Visit) 30 अगस्त को 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो जापान के नए प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा (PM Modi Shigeru Ishiba Meeting) के साथ उनका पहला शिखर सम्मेलन होगा।
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान जापान की ओर से भारत में बड़े निवेश की घोषणा की उम्मीद है। इसके अलावा दोनों देश रक्षा क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाने के अलावा क्षेत्रीय भू-राजनीतिक बदलावों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने पर भी चर्चा करेंगे।
कितने निवेश का हो सकता है ऐलान
जापान की ओर से भारत में 10 लाख करोड़ येन (68 बिलियन डॉलर या करीब 5.95 लाख करोड़ रु) के निवेश की घोषणा की जा सकती है, जो अगले एक दशक में किया जा सकता है। यह ऐलान साल 2022 में तय किए गए 5 ट्रिलियन येन के लक्ष्य का विस्तार करेगी, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और गहरा करने का संकेत है।
इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस
जापान के इस निवेश से पब्लिक और प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग करने और भारत की विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता (Manufacturing Competitiveness) को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा टोक्यो और नई दिल्ली इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज और स्टार्टअप पर ध्यान देते हुए AI को-ऑपरेटिव इनिशिएटिव की भी घोषणा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - Stocks in News: मैक्स हेल्थकेयर, MCX, इंडियन होटल्स और टीवीएस मोटर समेत इन शेयरों पर आज रखें नजर, दिख सकता है एक्शन
जरूरी वस्तुओं की सप्लाई पर भी होगी बातचीत
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान, दोनों देश आर्थिक सुरक्षा में सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक नए फ्रेमवर्क पर भी सहमत हो सकते हैं, जिसमें जरूरी वस्तुओं की सप्लाई भी शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें सेमीकंडक्टर, आवश्यक खनिज, कम्युनिकेशंस, क्लीन एनर्जी, एआई और दवा उत्पाद शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।